ETV Bharat / state

लखीसराय: मध्य विद्यालय लाखोचक में बाल संसद का गठन - Children Parliament

चानन प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय लाखोचक में बाल संसद का गठन किया गया. चुनाव में प्रिया कुमारी को 125 और आलोक को 105 मत प्राप्त हुए. जिसके बाद प्रिया को प्रधानमंत्री और आलोक कुमार को उपप्रधानमंत्री घोषित किया गया.

Constitution of Children's Parliament in Lakhisarai Middle School
Constitution of Children's Parliament in Lakhisarai Middle School
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:54 AM IST

लखीसराय: जिले के चानन प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय लाखोचक में बाल संसद का गठन किया गया. शुक्रवार को मध्य विद्यालय प्रधानमंत्री चुनाव में प्रिया कुमारी को 125 और आलोक को 105 मत प्राप्त हुए. जिसके बाद प्रिया को प्रधानमंत्री और आलोक कुमार को उपप्रधानमंत्री घोषित किया गया.

अन्नू कुमारी को शिक्षामंत्री सह मीना मंत्री, नीतीश कुमार को उप शिक्षामंत्री, रौशन कुमार को सांस्कृतिक और खेल मंत्री और सिमरन कुमारी को उपमंत्री, दीपांजलि कुमारी को पुस्तकालय और विज्ञान मंत्री और सुषमा कुमारी को उपमंत्री, राजेश कुमार को कृषि एवं जलमंत्री.

इसके अलावा बालिकाओं के लिए विशेष मीना मंच की प्रेरक के लिए नैन्सी कुमारी तथा उप प्रेरक के पद पर करिश्मा कुमारी का चयन किया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर बोले CM नीतीश- अधिकारियों की टीम कर रही जांच

इस संबंध में प्रेरक शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि बाल संसद और मीना मंच के द्वारा विद्यालय का संचालन सुगमता पूर्वक किया जाता है. विद्यालय के संचालन में बाल संसद की भूमिका काफी अहम है.

इसके द्वारा विद्यालय का संचालन आदर्श तरीके से किया जा सकता है. बाल संसद के गठन के बाद सभी ने विद्यालय संचालन व स्वच्छता का शपथ लिया.

लखीसराय: जिले के चानन प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय लाखोचक में बाल संसद का गठन किया गया. शुक्रवार को मध्य विद्यालय प्रधानमंत्री चुनाव में प्रिया कुमारी को 125 और आलोक को 105 मत प्राप्त हुए. जिसके बाद प्रिया को प्रधानमंत्री और आलोक कुमार को उपप्रधानमंत्री घोषित किया गया.

अन्नू कुमारी को शिक्षामंत्री सह मीना मंत्री, नीतीश कुमार को उप शिक्षामंत्री, रौशन कुमार को सांस्कृतिक और खेल मंत्री और सिमरन कुमारी को उपमंत्री, दीपांजलि कुमारी को पुस्तकालय और विज्ञान मंत्री और सुषमा कुमारी को उपमंत्री, राजेश कुमार को कृषि एवं जलमंत्री.

इसके अलावा बालिकाओं के लिए विशेष मीना मंच की प्रेरक के लिए नैन्सी कुमारी तथा उप प्रेरक के पद पर करिश्मा कुमारी का चयन किया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर बोले CM नीतीश- अधिकारियों की टीम कर रही जांच

इस संबंध में प्रेरक शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि बाल संसद और मीना मंच के द्वारा विद्यालय का संचालन सुगमता पूर्वक किया जाता है. विद्यालय के संचालन में बाल संसद की भूमिका काफी अहम है.

इसके द्वारा विद्यालय का संचालन आदर्श तरीके से किया जा सकता है. बाल संसद के गठन के बाद सभी ने विद्यालय संचालन व स्वच्छता का शपथ लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.