ETV Bharat / state

लखीसराय: DTO ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान, 35 गाड़ियों से वसूले गए 82 हजार

author img

By

Published : Jan 27, 2020, 11:02 PM IST

वाहन जांच को लेकर लखीसराय जिला परिवहन पदाधिकारी सादिक जफर ने कहा कि जब तक यहां के वाहन चालक नहीं सुधरेंगे. तब तक लगातार वाहनों की जांच जारी रहेगी.

लखीसराय
लखीसराय

लखीसराय: जिले के थाना चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. ये वाहन जांच अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी सादिक जफर की ओर से किया गया. इस दौरान 35 वाहनों से करीब 82 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए. इस वाहन जांच के दौरान खासकर बाइक ड्राइवर के हेलमेट और गाड़ी के आवश्यक कागजात के साथ डिक्की की भी जांच की गई.

इस संबंध में एमवीआई इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि 33 दुपहिया वाहन और 2 चार पहिया वाहनों की जांच की गई. जिसमें इन वाहन चालकों के पास गाड़ी के इंश्योरेंस के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात नहीं पाए गए. इसी कारण से इनसे जुर्माना वसूला गया. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी वाहन जांच जारी रहेगा. इसलिए लोगों को अपने साथ जरूरी कागजात रखने चाहिए. वहीं, बाइक चलाते समय हेलमेट और जूते जरूर पहनें.

पेश है रिपोर्ट

लागातार जारी रहेगा चेकिंग
वाहन जांच को लेकर लखीसराय जिला परिवहन पदाधिकारी सादिक जफर ने कहा कि जब तक यहां के वाहन चालक नहीं सुधरेंगे. तब तक लगातार वाहनों की जांच जारी रहेगी. सघन वाहन जांच के दौरान 35 वाहनों से 82 हजार रुपये की जुर्माने की राशि वसूली गई है. वहीं, 2 दिनों के वाहन जांच में कुल एक लाख से अधिक रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए हैं.

लखीसराय: जिले के थाना चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. ये वाहन जांच अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी सादिक जफर की ओर से किया गया. इस दौरान 35 वाहनों से करीब 82 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए. इस वाहन जांच के दौरान खासकर बाइक ड्राइवर के हेलमेट और गाड़ी के आवश्यक कागजात के साथ डिक्की की भी जांच की गई.

इस संबंध में एमवीआई इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि 33 दुपहिया वाहन और 2 चार पहिया वाहनों की जांच की गई. जिसमें इन वाहन चालकों के पास गाड़ी के इंश्योरेंस के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात नहीं पाए गए. इसी कारण से इनसे जुर्माना वसूला गया. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी वाहन जांच जारी रहेगा. इसलिए लोगों को अपने साथ जरूरी कागजात रखने चाहिए. वहीं, बाइक चलाते समय हेलमेट और जूते जरूर पहनें.

पेश है रिपोर्ट

लागातार जारी रहेगा चेकिंग
वाहन जांच को लेकर लखीसराय जिला परिवहन पदाधिकारी सादिक जफर ने कहा कि जब तक यहां के वाहन चालक नहीं सुधरेंगे. तब तक लगातार वाहनों की जांच जारी रहेगी. सघन वाहन जांच के दौरान 35 वाहनों से 82 हजार रुपये की जुर्माने की राशि वसूली गई है. वहीं, 2 दिनों के वाहन जांच में कुल एक लाख से अधिक रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए हैं.

Intro:लखीसराय में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सघन वाहन जांच के दौरान 35 वाहनों से ₹82000 की की गई वसूली 2 दिनों के अंदर कुल एक लाख से अधिक रुपए का जुर्माना वसूले गए


Body:bh_lk_01_vahan janch _pkg_1_7203787

Headline- सघन वाहन जांच के दौरान 35 वाहनों से ₹82000 की की गई वसूली 2 दिनों के अंदर कुल एक लाख से अधिक रुपए का जुर्माना वसूले गए

date-27 jan 2020


anchor-- लखीसराय में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सघन वाहन जांच के दौरान 35 वाहनों से ₹82000 की की गई वसूली 2 दिनों के अंदर कुल एक लाख से अधिक रुपए का जुर्माना वसूले गए।
लखीसराय शहर के कराया थाना चौक स्थित मुख्य मार्ग पर जिला परिवहन विभाग के द्वारा कुल 35 दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच में ₹82000 वसूल किए गए लखीसराय जिला परिवहन पदाधिकारी मोहम्मद सादिक जफर के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया इस मौके पर वाहन चालकों को हेलमेट गाड़ी का आवश्यक कागजात डिक्की आदि की जांच की गई वाहन जांच की खबर फैलते ही दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया दो पहिया वाहनों की सघन जांच में कई वाहन चालक हेलमेट वाहन के कागजातों में कमी पाई गई।

V O 1-- इस संबंध में MVI इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि 33 दोपहिया वाहन एवं 02 चार पहिया वाहनों की जांच की गई जिसमें कुल 35 वाहनों की जांच में ₹82000 वसूल किए गए जिसमें इंश्योरेंस के कार्य ड्राइविंग लाइसेंस एवं गाड़ी के कागजात के साथ साथ हेलमेट और जूते का भी रहना आवश्यक है ।

byte . पंकज कुमार ,एमवीआई पदाधिकारी

V O 2- लखीसराय जिला परिवहन पदाधिकारी सादिक जफर ने कहा कि जब तक यहां के वाहन चालक नहीं सुधरेंगे तब तक लगातार वाहनों की जांच जारी रहेगी।सघन वाहन जांच के दौरान 35 वाहनों से ₹82000 की की गई वसूली 2 दिनों के अंदर कुल एक लाख से अधिक रुपए का जुर्माना वसूले गए।

byte-सादिक जफर-लखीसराय जिला परिवहन पदाधिकारी



Conclusion:लखीसराय में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सघन वाहन जांच के दौरान 35 वाहनों से ₹82000 की की गई वसूली 2 दिनों के अंदर कुल एक लाख से अधिक रुपए का जुर्माना वसूले गए


V O 1-- इस संबंध में MVI इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि 33 दोपहिया वाहन एवं 02 चार पहिया वाहनों की जांच की गई जिसमें कुल 35 वाहनों की जांच में ₹82000 वसूल किए गए जिसमें इंश्योरेंस के कार्य ड्राइविंग लाइसेंस एवं गाड़ी के कागजात के साथ साथ हेलमेट और जूते का भी रहना आवश्यक है ।

byte . पंकज कुमार ,एमवीआई पदाधिकारी

V O 2- लखीसराय जिला परिवहन पदाधिकारी सादिक जफर ने कहा कि जब तक यहां के वाहन चालक नहीं सुधरेंगे तब तक लगातार वाहनों की जांच जारी रहेगी।सघन वाहन जांच के दौरान 35 वाहनों से ₹82000 की की गई वसूली 2 दिनों के अंदर कुल एक लाख से अधिक रुपए का जुर्माना वसूले गए।

byte-सादिक जफर-लखीसराय जिला परिवहन पदाधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.