लखीसरायः जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ और शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. जिसको लेकर उत्पाद विभाग ने कई जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी में भारी मात्रा में शराब और जावा को नष्ट किया. इस दौरान उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने कहा कि मद्य-निषेध के हर नियमों का पालन होगा.
शराब की गयी नष्ट
लखीसराय जिले के कजरा जंगल में उत्पाद विभाग के आलाधिकारी और स्थानीय कजरा पुलिस के सहयोग से विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गयी. इस छापेमारी के दरम्यान कुल 40 लीटर चुलाई शराब, 1050 किलो जावा महुआ घटना स्थल पर ही नष्ट किया गया. इसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें कजरा थाना में मुकदमा दर्ज करके दो लोगों को जेल भेज दिया गया.
सरकार के निर्देश का किया जाएगा पालन
इस संबध में लखीसराय के उत्पाद विभाग के अधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि विभाग बिहार सरकार के आदेश पर हर कदम को आगे बढ़ाने में हमारे सभी टीम तत्पर है. जो भी गाइडलाइन आयेगा उसके अनुसार कार्य किया जाएगा. सूचना के आधार पर कजरा के जंगल में बुधौली बनकर, लक्ष्मिनया, कोड़ासी सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गयी. जिसमें दो लोगों को शराब बनाने और बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे 5 भट्टी को ध्वस्त किया गया है. इस ऑपरेशन के दौरान कई लोग भागने में सफल रहे.