ETV Bharat / state

लखीसराय: पुलिस-नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 60-70 राउंड हुई फायरिंग - pawan upadhaya

एसटीएफ ने यह भी बताया कि पुलिस के कॉम्बिंग ऑपरेशन से नक्सली बौखलाये हुए हैं. माओवादियों की सक्रियता के बारे में मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज ने पहले ही अलर्ट कर दिया था.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 10:27 PM IST

लखीसराय/मुंगेर: जिले के नक्सल प्रभावित बरियारपुर कोड़ासी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के गोलीबारी हुई है. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा. नक्सली पुलिस की फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए.

सर्च आॉपरेशन के तहत हुई कार्रवाई
जिला पुलिस और एसटीएफ के जवान माओवादियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए थे. पुलिस को नक्सलियों के नए ठिकाने के बारे में जानकारी मिली थी. जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान 60 से 70 राउंड फायरिंग हुई. घटनास्थल से एके-47 के कई कारतूस भी बरामद हुए हैं.

पेश है रिपोर्ट

50-60 की संख्या में थे नक्सली
नक्सलियों से मुठभेड़ के बारे में एएसपी अभियान पवन उपाध्याय ने जानकारी दी. उनके नेतृत्व में ही सर्च अभियान चलाया जा रहा था. वहीं, एसटीएफ के डीएसपी पंकज कुमार ने कहा कि पुलिस ने नक्सलियों को देख फायर करते हुए पीछा किया. वहीं, 50-60 की संख्या में रहे नक्सलियों की जमात फायर करते भागने में सफल रही.

डीआईजी ने किया था अलर्ट
एसटीएफ ने यह भी बताया कि पुलिस के कॉम्बिंग ऑपरेशन से नक्सली बौखलाये हुए हैं. माओवादी अर्जुन कोड़ा, बालेश्वर कोड़ा, बहादुर, सुरेश सहित दर्जनों नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा. बता दें कि माओवादियों की सक्रियता के बारे में मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज ने पहले ही अलर्ट कर दिया था. वे खुद नक्सल प्रभावित पीरी बाजार थाना पहुंचे थे.

लखीसराय/मुंगेर: जिले के नक्सल प्रभावित बरियारपुर कोड़ासी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के गोलीबारी हुई है. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा. नक्सली पुलिस की फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए.

सर्च आॉपरेशन के तहत हुई कार्रवाई
जिला पुलिस और एसटीएफ के जवान माओवादियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए थे. पुलिस को नक्सलियों के नए ठिकाने के बारे में जानकारी मिली थी. जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान 60 से 70 राउंड फायरिंग हुई. घटनास्थल से एके-47 के कई कारतूस भी बरामद हुए हैं.

पेश है रिपोर्ट

50-60 की संख्या में थे नक्सली
नक्सलियों से मुठभेड़ के बारे में एएसपी अभियान पवन उपाध्याय ने जानकारी दी. उनके नेतृत्व में ही सर्च अभियान चलाया जा रहा था. वहीं, एसटीएफ के डीएसपी पंकज कुमार ने कहा कि पुलिस ने नक्सलियों को देख फायर करते हुए पीछा किया. वहीं, 50-60 की संख्या में रहे नक्सलियों की जमात फायर करते भागने में सफल रही.

डीआईजी ने किया था अलर्ट
एसटीएफ ने यह भी बताया कि पुलिस के कॉम्बिंग ऑपरेशन से नक्सली बौखलाये हुए हैं. माओवादी अर्जुन कोड़ा, बालेश्वर कोड़ा, बहादुर, सुरेश सहित दर्जनों नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा. बता दें कि माओवादियों की सक्रियता के बारे में मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज ने पहले ही अलर्ट कर दिया था. वे खुद नक्सल प्रभावित पीरी बाजार थाना पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.