ETV Bharat / state

लखीसराय में विभिन्न मांगों को लेकर प्रारंभिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन, सैकड़ों शिक्षक हुए शामिल - बिहार में शराबबंदी कानून

लखीसराय के समाहरणालय में प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से (Elementary Teachers Union Protest In Lakhisarai ) विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है. इस दौरान शिक्षकों ने बकाया वेतन, छुट्टी, पेंशन समेत कई मांग की है. साथ ही शराबबंदी कानून में निगरानी करने वाले आदेश का विरोध किया है. पढ़िए पूरी खबर...

लखीसराय में प्रारंभिक शिक्षकों का प्रदर्शन
लखीसराय में प्रारंभिक शिक्षकों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 7:29 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिला समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर प्रारंभिक शिक्षक संघ (Elementary Teachers Union) ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में जिले के (Teachers Protest In Lakhisarai) सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए. शिक्षकों ने दो महीने का वेतन, सामान्य सुविधा, अवकाश अंतर समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान शिक्षकों ने बिहार में शराबबंदी कानून में निगरानी करने और खुले में शौच करने वाले लोगों को जागरूक करने वाले सरकारी आदेश का भी विरोध किया.

ये भी पढ़ें- पटना में शिक्षकों का प्रदर्शन, शराब ढूंढने के फरमान को वापस लेने की मांग

बता दें कि, लखीसराय समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिसमें शिक्षकों को मिलने वाले 2 महीने का वेतन, सामान्य सुविधा, अवकाश, बकाया वेतन भुगतान की मांग की गई. लखीसराय के कजरा और रामगढ़ प्रखंड समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को जल्द भुगतान करने की मांग की गई. सालों से प्रतिनियुक्त शिक्षकों ने मूल विद्यालय की मांग की.

वहीं, प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदर्शन में शिक्षक जयप्रकाश निराला, पप्पू यादव, पवन सिंह के अलावे अन्य शिक्षक और शिक्षिका शामिल हुए. प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों ने बिहार सरकार की शराबबंदी कानून में निगरानी तथा खुले में शौच करने वाले लोगों को जागरूक करने के आदेश का विरोध जताया है. शिक्षकों ने कहा कि, हमारा काम बच्चों को पढ़ाना है. प्रदर्शन के दौरान प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि शिक्षकों के सम्मान उनके हक की लड़ाई को लेकर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर पूरे बिहार में प्रदर्शन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लखीसराय में बिहार विशेष सर्वेक्षण के संविदाकर्मियों ने प्रर्दशन किया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिला समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर प्रारंभिक शिक्षक संघ (Elementary Teachers Union) ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में जिले के (Teachers Protest In Lakhisarai) सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए. शिक्षकों ने दो महीने का वेतन, सामान्य सुविधा, अवकाश अंतर समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान शिक्षकों ने बिहार में शराबबंदी कानून में निगरानी करने और खुले में शौच करने वाले लोगों को जागरूक करने वाले सरकारी आदेश का भी विरोध किया.

ये भी पढ़ें- पटना में शिक्षकों का प्रदर्शन, शराब ढूंढने के फरमान को वापस लेने की मांग

बता दें कि, लखीसराय समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिसमें शिक्षकों को मिलने वाले 2 महीने का वेतन, सामान्य सुविधा, अवकाश, बकाया वेतन भुगतान की मांग की गई. लखीसराय के कजरा और रामगढ़ प्रखंड समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को जल्द भुगतान करने की मांग की गई. सालों से प्रतिनियुक्त शिक्षकों ने मूल विद्यालय की मांग की.

वहीं, प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदर्शन में शिक्षक जयप्रकाश निराला, पप्पू यादव, पवन सिंह के अलावे अन्य शिक्षक और शिक्षिका शामिल हुए. प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों ने बिहार सरकार की शराबबंदी कानून में निगरानी तथा खुले में शौच करने वाले लोगों को जागरूक करने के आदेश का विरोध जताया है. शिक्षकों ने कहा कि, हमारा काम बच्चों को पढ़ाना है. प्रदर्शन के दौरान प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि शिक्षकों के सम्मान उनके हक की लड़ाई को लेकर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर पूरे बिहार में प्रदर्शन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लखीसराय में बिहार विशेष सर्वेक्षण के संविदाकर्मियों ने प्रर्दशन किया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.