लखीसराय: 15 अगस्त को लेकर डीएम ने जिला प्रशासन को हाई अलर्ट आदेश जारी किया है. बता दें जिले में 15 अगस्त को लेकर धूम मची रहती थी. लेकिन इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए झंडोत्तोलन में सावधानियां बरतते हुए सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया गया है.
घर पर ही होगा सम्मान
बता दें स्वतंत्रता सेनानी को जिला प्रशासन की ओर से जो सम्मान दिया जाता था, वह इस बार डीएम उनके घर पहुंच कर ही उनका सम्मान करेंगे. जिले के तमाम शिक्षा प्रतिष्ठान, फैक्ट्री, संस्थानों में भी सावधानी और सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आदेश दिया गया है.
भीड़-भाड़ से बचने की अपील
डीएम ने लोगों से भीड़-भाड़ से बचने की अपील की है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने एक मीटिंग की और सभी जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखने का आदेश दिया है. डीएम ने लोगों से कहा कि इस बार कोरोना महामारी की वजह से एक दूसरे से परहेज करना अति आवश्यक है.
झांकी कार्यक्रम पर रोक
डीएम ने कहा कि 15 अगस्त को ना बच्चे, ना बड़े-बुजुर्ग और ना जिला प्रशासन को भीड़ लगाने की जरूरत है. इस बार 15 अगस्त के दिन गांधी मैदान में कम लोगों को बुलाया गया है. वहीं झांकी कार्यक्रम पर भी रोक लगा दी गयी है.