लखीसरायः पुलिस लाइन से अब शहर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए नजर रहेगी. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. अपराध को कंट्रोल (Crime Control In Lakhisarai) करने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सर्विलांस सिस्टम का उद्घाटन (Dm Inaugurated Surveillance System) किया. जहां से 88 कैमरे शहर में होने वाले अपराध पर नजर रखेंगे.
ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद के तत्कालीन DTO के घर EOU की रेड, कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
सर्विलांस सिस्टम के जरिए पुलिस हेडक्वार्टर से शहर के हर गलियारों और जिला के बॉर्डर तक निगरानी रखी जाएगी. इस सिस्टम का उद्घाटन लखीसराय डीएम संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया. इसके तहत पुलिस लाइन से शहर में लगे 88 कैमरों का उद्घाटन किया गया.
मौके पर मौजूद डीएम संजय कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इससे शहर के बॉर्डर और बाजार में जाम लगने वाली समस्या और अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है. अब लखीसराय के चारों दिशाओं के बॉर्डर पर कोई भी आपराधिक घटना घटती है, तो उस पर नजर रखी जाएगी, साथ ही उस पर अंकुश लगाने का काम किया जाएगा. ताकि किसी भी घटना को अपराधी अंजाम देकर बच नहीं सके.
इसे भी पढ़ें : Tejashwi Yadav Marriage: दिल्ली में आज सात फेरे लेंगे तेजस्वी, पटना में देंगे रिसेप्शन पार्टी!
वहीं, पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने बताया कि सर्विलांस सिस्टम से अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है, चाहे वो किसी इलाके या किसी चौक-चौराहे या सड़क की घटना हो, सब पर नजर रखी जाएगी. यही नहीं बाजार में लग रहे जाम पर भी इससे नजर रखी जा सकती है. अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में इससे काफी मदद मिलेगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP