लखीसराय: जिले में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस कसकर पूरी तैयारी कर ली है. पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सभी प्रखंड और पंचायत के हर गांव के वोटरों की लिस्ट जारी कर दी है. जिले के साथ प्रखंड की लिस्ट जारी हुई है और कई गांव में बूथों की भी लिस्ट बनाकर प्रकाशन कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, लखीसराय जिले के साथ प्रखंड के 80 पंचायतों के वोटर लिस्ट तैयार हो गई है, जिसमें लखीसराय, सूर्यगढ़ा, हलसी, बड़हिया, चानन, रामगढ़ और पिपरिया शामिल है. इसके अन्य और पंचायतों की सूची चुनाव संबंधित विभाग को दे दी गई है. अब जो भी दिशा निर्देश आएगा. उन आदेशों का पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS में राष्ट्रपति की बाईपास सर्जरी पूरी , नीतीश ने की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना
इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि लखीसराय के सभी प्रखंड और पंचायतों की लिस्ट की प्रकाशन और बूथों की लिस्ट जारी कर दिया गया है. अब सरकार के निर्देश और चुनाव का आदेश की जो भी नियम आएगा. उसका पालन किया जाएगा. चुनाव संबंधित सभी विभाग को कई आदेश दिए गए हैं. सारी प्रतिक्रिया पूर्ण कर ली गई है.