लखीसराय: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का ऐलान किया है. नक्सलियों के इस कृत्य से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, पुलिस इस मामले के बाद से सक्रिय हो गई है. संवेदनशील इलाके में सर्च ऑपरेशन बढ़ा दिया गया है.
पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लहसोड़वा और अभयपुर मुख्य सड़क मार्ग स्थित लक्ष्मण कुंड के पास एक बिजली के पोल में नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर वोट बहिष्कार करने का ऐलान किया है. इस पोस्टरबाजी से पूरे इलाके में दहशत का महौल कायम है. इस संदर्भ में एएसपी अभियान पवन उपाध्याय ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाके में सभी चिन्हित जगहों पर लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. मतदाताओं की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं. उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है.
29 को है मतदान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत जिले की मुंगेर लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. इसके चलते प्रशासन लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है. अपराधियों और नक्सलियों की धरपकड़ जारी है. वहीं, इस तरह के पोस्टर मतदाताओं में दहशत का माहौल बना रहे हैं.