लखीसराय : बिहार के लखीसराय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मंगलवार सुबह एक सांड का कहर देखने को मिला. सांड ने एक शख्स पर इस कदर हमला कर दिया कि कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से वृद्ध को लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सांड का आंतक बढ़ा: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के धनोरी गांव मे सांड का आंतक देखने को मिला. जहां सांड ने एक 70 वर्षीय बुर्जग को इस तरह से उठाकर पटका की उसकी मौत हो गई. घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है.
सदर अस्पताल में कराया भर्ती: मृतक की पहचान धनौरी गांव निवासी मुसहरू साव के 70 वर्षीय पुत्र जवाहर साव के रूप में हुई है. बताया जा रहा कि सांड के हमले से जवाहर साव गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों द्वारा घायल का उपचार किया गया. लेकिन वह वृद्ध को बचा नहीं पाए.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: आवारा सांड के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ है. सांड ने उन्हें उठाकर पटक दिया. वहीं, उपचार के बाद उनकी स्थिति काफी नाजुक बनी रही. सदर अस्पताल के चिकित्सकों की लाख कोशिश के बाद भी वृद्ध की मौत हो गई. उक्त घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
"मेरे दादा जी घर से निकले ही थे कि थोड़ी दूरी पर एक सांड खड़ा था. दादा जी जैसे ही उसे हटाने गए कि सांड आक्रोशित हो गया और उन्हें उठाकर पटक दिया. उस वक्त आस पास मौजूद लोगों ने सांड को किसी तरह वहां से हटाया और उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई." - सुधीर कुमार, मृतक का पोता
इसे भी पढ़े- VIDEO: सांड ने शख्स को हवा में उछाला, कमजोर दिल वाले न देखें