लखीसराय: बिहार में इन दिनों डूबने से मौत की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आए दिन किसी ना किसी मासूम, नाबालिग या बालिक की मौत हो जा रही है. ताजा मामला लखीसराय से सामने आ रहा है. जहां शहर के जिले के पुरानी बाजार स्थित अंचल प्रखंड कार्यालय के ठीक सामने 16 वर्ष के बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया है.
घर से सुबह 11 बजे निकला था: मिली जानकारी के अनुसार, किऊल नदी से एक बच्चे के शव को पुलिस ने बरामद किया है. बच्चे की उम्र तकरीबन 16 बताया वर्ष बतायी जा रही है. मामले को लेकर लोगों ने बताया कि नाबालिग कल अपने घर से सुबह 11 बजे निकला था उसके बाद देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद भी जब नाबालिग नहीं मिला तो परिजनों ने नगर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.
किऊल नदी के पास मिला शव: वहीं, मामले को गंभीता से लेते हुए पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी. इस बीच आज दोपहर किसी ने परिजनों को फोन कर यह सूचना दी कि किऊल नदी से एक शव बरामद किया गया हे. सूचना पाते ही परिजन किऊल नदी के पास पहुंचे और शव की पहचान की. इस घटना की पुष्टी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, दूसरी ओर मौके पर पहुंची नगर पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया. मृतक युवक का नाम देव कुमार है, जो अरविंद कुमार गुप्ता का बेटा बताया जा रहा है.
"किऊल नदी से एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान केएसएस कॉलेज निवासी अरविंद कुमार साहू के पुत्र देव कुमार के रूप में हुई है. घटना की जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा." - रोशन कुमार, लखीसराय एएसपी.
इसे भी पढ़े- Lakhisarai News: नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, 1 को स्थानीय लोगों ने बचाया