लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस द्वारा 9 और लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सभी को अलग-अलग जगहों से दबोचा है. इसमें से 8 के पास से मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस फिलहाल सभी से पूछताछ कर रही है. साथ ही इस केस में शामिल अन्य शातिरों के बारे में जानकारी निकाल रही है.
इसे भी पढ़े- Sipahi Bharti Paper Leak: प्रश्नपत्र लीक मामले में EOU ने दर्ज की 74 प्राथमिकी, अब हो चुकी है 150 गिरफ्तारी
13 सेंटेरों पर चल रहा था खेल: दरअसल, 1 अक्टूबर को लखीसराय में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए अलग-अलग सेंटरों पर एग्जाम लिया गया था. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 13 सेंटेरों पर उतर पुस्तिका का वितरण हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने एक सेंटर से विभिन्न तरह के डॉक्यूमेंट, प्रिंटर और उतर पुस्तिका के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने अन्य शातिरों का नाम बताना शुरू कर दिया.
3 दिन पहले 14 को किया गिरफ्तार: उक्त शातिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीन दिन पूर्व 14 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से दर्जनों मोबाइल के अलावे बैंक खाते में डिपॉजिट 16 लाख रुपए भी बरामद किया. वहीं, पुलिस को सघन पूछताछ के दौरान 9 और लोगों के नाम मिले. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात सभी को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार लोगों के नाम: गगन कुमार (पिता अर्जुन केवट, बालाडीह सिकन्दरा), रौशन कुमार (पिता मनोज कुमार सिंह, लालदियारा पिपरिया, लखीसराय), दीपक कुमार (पिता डोमन यादव, कटेहर सूर्यगढ़ा, लखीसराय), राजु कुमार (पिता स्व मनोज सिंह, माने थाना सुर्यगढ़ा, लखीसराय), बुधन कुमार (पिता स्व महेन्द्र जरक, देवघडा चन्द्र टोला मेदनी चोकी, लखीसराय), बिटटु कुमार (पिता कटेमन महतो, दवेघड़ा मेदनीचोकी), ज्योतिष कुमार (पिता स्व. परशुराम राम, किरणपुर मेदनीचौकी, लखीसराय), दौलत कुमार (पिता राजजतन महतो, देवघडा थाना मेदनीचोकी, लखीसराय) और सिकन्दर कुमार (पिता मोहर साव, मोहनपुर किउल, जिला लखीसराय) शामिल है.
सिपाही भर्ती परीक्षा में फिजिकल ट्रेनर था मास्टरमाइंड: इस संबध में लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पूरे जांच में मुख्य मास्टरमाइंड गगन कुमार का नाम सामने आया था, जो लखीसराय में होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा में फिजिकल ट्रेनर के तौर पर काम करता था. पूछताछ के दौरान उसके पास से मिले चार पन्नों के डॉक्यूमेंट मिलने के बाद कल 9 और लोगों की गिरफ्तारी हुई है. हमने अब तक कुल 23 लोगों को गिरफ्तारी किया है. इनके पास से 5 कार, कई खातें, 18 मोबाइल, प्रिंटर के आलवे अन्य कागजात बरामद हुए हैं.