लखीसराय: लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को चौथे चरण में मतदान होना है. लखीसराय जिले में राजनीति से लेकर प्रशासनिक महकमा में उथल-पुथल मची हुई है. वहीं, पूरे देश के साथ यहां भी धारा 144 लागू की गई है. इसके चलते यहां कार्रवाई की जा रही है.
डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में भी आचार संहिता लागू हो चुकी है. सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स को 36 घंटे के अंदर हटाने का निर्देश दिया गया है. लखीसराय नगर परिषद और निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.
हटाए गए पीएम मोदी के पोस्टर
इस आदेश के तहत जहां कहीं भी राजनीतिक दलों के चेहरे वाले फोटो हैं, उसे अतिशीघ्र हटाया जाएग. इसी के तहत लखीसराय नगर परिषद नरेंद्र मोदी के लगे पोस्टरों को हटाया गया है. नगर निगम परिषद की गाड़िया इन पोस्टरों को हटाने की कवायद में लगी हुई हैं.