लखीसराय: जिला मुख्यालय स्थित परिया पोखर का लखीसराय नगर परिषद की ओर से सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है. नगर परिषद के अनुसार जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न आपका स्थिति से निपटने के लिए पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से तलाब और घाटों का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है. बता दें कि 2 करोड़ 31 लाख की लागत से तालाब के सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है.
घाटों के चारों ओर लगाई जाएंगी लाईटें
लखीसराय नगर परिषद योजना के अंतर्गत जिला अतिथिगृह स्थित तालाब घाटों को चारों तरफ से सीढ़ीयां बनाई जा रही हैं. नगर परिषद के अनुसार जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न आपदा स्थिति से निपटने के लिए यह काम किया जा रहा है. साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने के उद्देश्य से तलाब, घाटों और पोखरों का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है. तलाब के चारो किनारे हरे-भरे फलदार पौधे लगाए जाएंगे. साथ ही अत्याधुनिक लाइटें और झरनों से सुसज्जित किए जाएंगे.
तालाबों और घाटों का सौंदर्यीकरण
नगर परिषद के अनुसार पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. इसके तहत तलाब और घाटों के चारो ओर फलदार पौधे और अत्याधुनिक लाइटें लगाई जाएंगी. इस तालाब में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भी संचालित किए जाएंगे. साथ ही तलाब में मत्स्य पालन के लिए बायो टेक्नोलॉजी की व्यवस्था की जा रही है. कुल मिला कर पर्यटकों के लिए यह सारी सुविधा बहुत जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएंगी.