ETV Bharat / state

बिहार में जारी है कोरोना का कहर, केंद्र बनाएगा 6000 बेड का COVID अस्पताल

केंद्र सरकार बिहार में 6000 बेड का अस्पताल बनवाने जा रही है. जिसके लिए पटना और मुजफ्फरपुर में जमीन का निरीक्षण किया जा रहा है.

corona
corona
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 11:00 AM IST

लखीसरायः जिला सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए-नए लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़ने से मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है. जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड में रविवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई.

पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि
कैमूरः जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चैनपुर थाना के स्पांफ की कोरोना जांच कराई गई. जिसमें 2 एसआई सहित 6 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि जिले के भभुआ थाना सब इंस्पेक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

आरजेडी नेता की कोरोना से मौत
जमुईः जिले के खेरा प्रखंड के आरजेडी नेता प्रताप मोदी की पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. कुछ दिन पहले उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. उनके बेटे ने पीएमसीएच पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

बनेगा 6000 बेड का कोविड अस्पताल
मुजफ्फरपुरः प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर केंद्र ने बड़ी पहल की है. केंद्र सरकार ने प्रदेश में 6000 बेड वाला कोविड अस्पताल बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए पटना और मुजफ्फरपुर में जमीन देखा जा रही है. डीआरडीओ की तीन सदस्यीय टीम ने मुजफ्फरपुर पहुंची थी. टीम ने यहीं के झपहा सीआरपीएफ कैंप, मुजफ्फरपुर चक्कर मैदान और एसकेएमसीएच परिसर समेत कई जगहों का निरीक्षण किया गया. हालांकि जल जमाव की वजह से टीम को जगह पसंद नहीं आई है.

डीएम ने कोविड केयर केंद्र के किया उद्घाटन
समस्तीपुरः डीएम शशांक शुभंकर ने रविवार को दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल सह छात्रावास में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त 39 बेडों का कोविड केयर केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन किया. मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ़ सतीश कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद रहे.

निजी अस्पतालों में भी होंगे कोरोना के इलाज
पूर्णियाः डीएम राहुल कुमार ने शनिवार को सदर अस्पताल स्थित नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया. उसके बाद धमदाहा और बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए तीन हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल के तौर पर विकसित किया गया है. सदर अस्पताल में जहां 50 बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में 70 और धमदाहा को 40 बेड वाली कोविड हॉस्पिटल तैयार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि शहर के 13 निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों की इलाज शुरू करने के निर्दश दिए गए हैं.

लखीसरायः जिला सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए-नए लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़ने से मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है. जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड में रविवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई.

पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि
कैमूरः जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चैनपुर थाना के स्पांफ की कोरोना जांच कराई गई. जिसमें 2 एसआई सहित 6 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि जिले के भभुआ थाना सब इंस्पेक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

आरजेडी नेता की कोरोना से मौत
जमुईः जिले के खेरा प्रखंड के आरजेडी नेता प्रताप मोदी की पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. कुछ दिन पहले उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. उनके बेटे ने पीएमसीएच पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

बनेगा 6000 बेड का कोविड अस्पताल
मुजफ्फरपुरः प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर केंद्र ने बड़ी पहल की है. केंद्र सरकार ने प्रदेश में 6000 बेड वाला कोविड अस्पताल बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए पटना और मुजफ्फरपुर में जमीन देखा जा रही है. डीआरडीओ की तीन सदस्यीय टीम ने मुजफ्फरपुर पहुंची थी. टीम ने यहीं के झपहा सीआरपीएफ कैंप, मुजफ्फरपुर चक्कर मैदान और एसकेएमसीएच परिसर समेत कई जगहों का निरीक्षण किया गया. हालांकि जल जमाव की वजह से टीम को जगह पसंद नहीं आई है.

डीएम ने कोविड केयर केंद्र के किया उद्घाटन
समस्तीपुरः डीएम शशांक शुभंकर ने रविवार को दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल सह छात्रावास में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त 39 बेडों का कोविड केयर केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन किया. मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ़ सतीश कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद रहे.

निजी अस्पतालों में भी होंगे कोरोना के इलाज
पूर्णियाः डीएम राहुल कुमार ने शनिवार को सदर अस्पताल स्थित नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया. उसके बाद धमदाहा और बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए तीन हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल के तौर पर विकसित किया गया है. सदर अस्पताल में जहां 50 बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में 70 और धमदाहा को 40 बेड वाली कोविड हॉस्पिटल तैयार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि शहर के 13 निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों की इलाज शुरू करने के निर्दश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.