लखीसराय: बिहार के लखीसराय (crime in Lakhisarai) में शव के दाह संस्कार को लेकर विवाद (Sons fought for mothers funeral in lakhisarai) हो गया. घटना जिले के चानन थाना अंतर्गत जानकीडीह गांव की है. यहां एक महिला की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार को लेकर दो बेटे आपस में लड़ गए. देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही लखीसराय डीएसपी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद मौके पर पहुंचकर दोनों परिवारों के बीच सुलह करवा कर शव को दाह संस्कार के लिए भेजा.
ये भी पढ़ें- नालंदा में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर अंधाधुंध फायरिंग, VIDEO वायरल
मां के अंतिम संस्कार के लिए भिड़े भाई : बताया जाता है कि, राजेन्द्र झा नाम के एक व्यक्ति ने 45 वर्ष पूर्व दूसरे धर्म की एक महिला के साथ विवाह किया था. महिला बेगूसराय की रहने वाली थी. शादी के बाद महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया. जबकि उनका पहला बेटा मुस्लिम है. महिला पहले मुस्लिम थीं, लेकिन बाद में वो धर्म बदलकर रायका खातून से रेखा देवी बन गईं. रेखा देवी शादी के बाद अपने पति के गांव में ही बीते 40 सालों से रह रही थीं. उनका बड़ा बेटा मोहम्मद मोफिल (मुस्लिम) उनसे अलग रह रहा था.
एएसपी ने ऐसा सुलझाया विवाद : अब विवाद ये है कि एक बेटा बबलू झा पिता के धर्म के अनुसार मां का अंतिम संस्कार करवाना चाहता है. जबकि दूसरा बेटा मां के धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार करवाना चाहता है. इस विवाद को लेकर पूरा परिवार उलझ गया है. परिवार में विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना चानन पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों परिवारों को आपस में समझाया. लेकिन दोनों ने पुलिस की बात नहीं सुनी. विवाद गहराता देख इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी एएसपी सैयद इमरान मसूद को दी गई. जिसके बाद दोनों परिवारों को समझाकर अंतिम संस्कार के लिए राजी किया गया. पुलिस के मुताबिक महिला रेखा देवी का शव उनके छोटे बेटे बबलू झा को सौंपा गया. जिसके बाद बबलू झा ने अपनी मां का अंतिम संस्कार किया.
"राजेन्द झा 45 वर्ष पहले बेगूसराय निवासी एक महिला से प्रेम विवाह किया था. जिसमें उसे दो संताने हुई. महिला की दोनों संताने अलग-अलग धर्म के आधार पर उसका अंतिम संस्कार करवाना चाह रहे हैं. इस बात को लेकर दोनों में मारपीट भी हुई है. बाद में समझा-बुझाकर सुलहनामा पर दाह संस्कार किया गया है. अभी मामला शांत है"- सैयद इमरान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लखीसराय
ये भी पढ़ें- लखीसराय में महिला की गोली मारकर हत्या, शादी समारोह में गई थी मृतक