लखीसराय: जिले में एक तरफ सात निश्चय योजना की जांच चल रही है. वहीं दूसरी ओर इसकी पोल खुल रही है. शहर से बीस किलोमीटर दूर पिपरिया प्रखंड के हसनपुर गांव में पीएचडी विभाग की ओर से निर्मित पानी टंकियों की जांच की गई. जांच के दौरान पानी की टंकी में बड़ा छेद पाया गया.
गांव के 25 सौ लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए हर घर नल जल योजना के तहत बनी पानी टंकी में एक माह के अंदर ही बड़ा छेद हो गया. जिसके कारण लोगों तक इस योजना के तहत नल का जल नहीं पहुंच पाया. इस संबध में ग्रामीण रामरतन सिंह ने बताया कि इस योजना के सुचारु रूप से चलाने और पानी की टंकी बनाने के लिए उन्होंने जमीन दी. लेकिन एक महीने के भीतर ही इस टंकी में बड़ा छेद हो गया. इसको लेकर ग्रामीणों ने लगातार इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से की. लेकिन इसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
ग्रामीणों में नाराजगी
वहीं वार्ड पार्षद गोरे लाल सिंह का कहना है कि इस योजना में 15 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी गुणवत्तापूर्ण काम नहीं किया गया. पानी की टंकी और बोरिंग के काम में गुणवत्ता पर कोई ध्यान न देकर जैसे तैसे काम कराया गया. जिसके कारण यह योजना पूरी तरह विफल हो गई है. इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. नाराज ग्रामीणों ने टंकी को हटाने की बात कही है.