लखीसराय: भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार जिले के डकरा गांव में किसानों से मिलने पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया. वहीं, उन्होंने गांव के किसानों की समस्या को लेकर सैकड़ों युवाओं के साथ डीएम को मांग पत्र भी सौंपा.
किसानों की बढ़ रही हैं समस्याएं
भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर वे डीएम के समक्ष आवेदन देने पहुंचे हैं. वर्तमान समय में किसानों की हालत काफी खराब हो गई है. केंद्र और राज्य सरकारों ने किसानों के लिए सिर्फ खानापूर्ती का काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज को संगठित करने के लिए भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच लगातार बिहार के कोने-कोने में जाकर किसानों को जागरूक कर रहा है.
पूरा मामला:
- डीएम से मिलने पहुंचे भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के सदस्य
- किसानों की समस्या को लेकर डीएम को सौंपा मांग पत्र
- भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच बिहार के कोने-कोने में जाकर किसानों को कर रहा जागरूक