लखीसराय: राष्ट्रीय जनता दल के संगठनात्मक चुनाव में भगवान यादव निर्विरोध जिले के सभी 7 प्रखंडों के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है. मौके पर पार्टी के बाकी नेता और कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष भगवान यादव को फुलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा संगठन
राजद के सूर्यगढ़ा क्षेत्र से विधायक प्रहलाद यादव ने बताया कि वे जनता की सेवा में हमेशा से तत्पर हैं. जनता के सुख-दुख में सदा खड़े रहे हैं. वे लगातार 3 टर्म तक राजद जिलाध्यक्ष रहे हैं. ऐसे में इस बार उनके संगठन को सशक्त सिपाही भगवान यादव मिले हैं. जिन्हें जिलाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया है. उनके नेतृत्व में संगठन और आगे बढ़ेगा.
'राजद का जनाधार पहले से मजबूत'
राजद के बिहार प्रदेश के पर्वेक्षक सह बरारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नीरज कुमार ने कहा कि नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष भगवान यादव के चुने जाने के बाद पूरे जिले में संगठन नए ऊर्जा के साथ और मजबूत होगी. हालांकि जिले में राजद का पहले से जनाधार मजबूत है. इसलिए पिछली बार विधानसभा चुनाव मे राजद बड़ी पार्टी बना. ऐसे में आगामी विधानसभा में भी ये सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.
ये भी पढ़ेंः 'फ्लोर टेस्ट में BJP की जीत तय, हमारे पास मोदी और अमित शाह हैं'
भाजपा पर साधा निशाना
भाजपा पर निशाना साधते हुए राजद नेता नीरज कुमार ने कहा कि देश की संप्रभुता को तोड़ने में तुली हुई है. महाराष्ट्र में उसने रातों रात नियमों को ताक पर रखने के साथ राष्ट्रपति शासन हटाकर फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री बना लिया है. ऐसे में फ्लोर टेस्ट में जरूर महाराष्ट्र की सरकार मुंह की खाएगी.