लखीसराय: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) को सफल बनाने के लिए गुरुवार को अखिलेश प्रसाद सिंह ने बड़हिया में विशेष कांग्रेसी कार्यकताओं से मुलाकात की ताकि भारी संख्या में लोग गया पहुंचे. बड़हिया प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे अखिलेश प्रसाद सिंह ने कार्यकताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के गया में आयोजित राहुल गांधी की पद यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. (State President of Bihar Congress Akhilesh Singh )
भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में बिहार कांग्रेस: अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है. मंदार पर्वत से इसकी शुरुआत होगी. साढ़े बारह सौ किलोमीटर की यात्रा होगी. मल्लिकार्जुन खड़गे को हम धन्यवाद देते हैं. इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार अनिश, सुनील कुमार के अलावे कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
"पूरे देश में भारत जोड़ो पद यात्रा की शुरूआत हुई है. उसी कड़ी में 5 जनवरी को बिहार में पहली बार कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता खड़गे साहब के साथ लाखों की संख्या में शमिल होने के लिए कांग्रेस पार्टी को कहा गया है. जब समापन होगा उस समय राहुल गांधी भी बिहार आकर पदयात्रा मे शामिल होंगे." अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष
'राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी की बढ़ रही बैचेनी' : वहीं, इससे पहले बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से बिहार में भाजपा बौखला गई है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री सहित भाजपा के कई बड़े नेता राहुल गांधी की यात्रा को लेकर लगातार तंज कस रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता का पूरा साथ राहुल गांधी को मिल रहा है.