लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सड़क हादसा हुआ है. बड़हिया थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के पास यह हादसा हुआ. जिसमें करीब पंद्रह लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. बताया जाता है कि एक परिवार के करीब 15 लोग अपने बेटे के मुंडन समारोह के लिए देवघर जा रहे थे. उसी समय एक अनियंत्रित पिकअप वाहन और मैक्सी में टक्कर हो गई. इस हादसे के टाटा 407 सवार सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : ई बिहार है भइया.. यहां हाफ पेंट और हवाई चप्पल पहन पिस्टल लहराते करते हैं लूट, देखें VIDEO
मुंडन कराने जा रहे लोग घायल: लखीसराय के दरियापुर में पिकअप वाहन और टाटा 407 का संतुलन बिगड़ने से दोनों में टक्कर हो गई. जिसमें टाटा 407 जाकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में खाई में जाकर सभी लोगों को मैक्सी से बाहर निकाला. उसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
दो वाहनों की टक्कर: घायल पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि लखीसराय स्थित बड़हिया से क्रॉस करते समय वाहन आगे बढ़ते ही दरियापुर गांव के पास एक पिकअप वाहन से टकरा गई. जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और जाकर एक गाछ में टकरा गई. इस हादसे में कुल 15 लोगों को बुरी तरह चोटें आई है. घायल हुए लोगों में संजय कुमार, करण कुमार ,अनिता कुमारी समेत कई लोग थे. इन सारे लोगों का इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जबकि सारी घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.
"गाड़ी से हमलोग बच्चे की मुंडन के लिए देवघर जा रहे थे. गाड़ी चालक एक जगह सड़क पर टर्न लेने लगा. उसी समय गाड़ी का एक चक्का खुलकर निकल गया. तभी पूरी तरह से अनियंत्रित होकर वाहन गिर गई. इसी हादसे में सभी लोग घायल हो गए". - घायल व्यक्ति
ये भी पढ़ेःं रोहतास में स्कूल बस सहित चार वाहन आपस में टकराए, बाल-बाल बचे बच्चे