किशनगंज: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन की वजह से एक युवक की शादी टूटने के कगार पर थी. शादी मार्च में होनी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से नहीं हो पायी. लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के कारण रिश्ते पर भी दरार पड़ने लगी. लेकिन दोनों परिवारों ने मिलकर इस रिश्ते को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बुधवार को स्थानीय एक मंदिर में शादी संपन्न करवाई
मास्क लगाकर की शादी
शहर के धरमगंज के निवासी किशनलाल राम के बेटे प्रदीप राम की शादी सदर प्रखंड के टेऊशा पंचायत निवासी नरेश राम की बेटी रुपा के साथ हुई. 27 मई बुधवार के दिन शहर के ढेकसरा काली मंदिर में वर प्रदीप राम और वधु रूपा कुमारी का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चेहरे पर मास्क लगवाकर हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कराई गई. इस दौरान दोनों ने भगवान को साक्षी मानते हुए एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया.
सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन
शादी में साक्षी दोनों ही परिवार के लोग सामाजिक दूरी के साथ बने रहे और इस शादी से बाद लड़का प्रदीप राम और लड़की रूपा कुमारी मे भी खुशी जाहिर की. प्रदीप राम ने बताया कि हमने सरकार के आदेश का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए चेहरे पर मास्क लगाकर शादी की है. साथ ही लॉकडाउन के कारण हमने चार पहिया वाहन का इस्तेमाल नहीं कर बाइक पर सवार होकर शादी के लिए आया. दुल्हन को भी उसी पर बिठाकर अपने घर ले जा रहे हैं.