किशनगंज: बिहार के किशनगंज के एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव करवाने आयी महिला की मौत (Woman Dies During Delivery) हो गयी. प्रसूता की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया और शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाकर जाम हटाने की कोशिश की. लेकिन परिजन वरीय अधिकारियों के बुलाने पर अड़े रहे. नर्सिंग होम संचालक और चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. यह घटना टाउन थाना क्षेत्र (Town Police Station Area) के लहड़ा चौक की है.
ये भी पढ़ें- जमुई सदर अस्पताल में तड़पती रही मरीज.. 'स्टाफ एंबुलेंस देने के नाम पर मांगता रहा 10000 रुपए'
वहीं, सूचना मिलने पर पर पहुंची पुलिस ने नर्सिंग होम संचालक मुनाजिर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के बारे में बताया जाता है कि कोचाधामन प्रखण्ड के बाड़ीजान गांव की रहने वाली अफसाना बेगम का प्रसव करवाने के लिए उन्हें परिजन निजी नर्सिंग होम में लेकर आये और वहां भर्ती करवा दिया. जहां नर्सिंग होम संचालक और चिकित्सक की लापरवाही से महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि नवजात जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने जिले में अवैध तरीके से चल रहे नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई कर उसे बंद करने का मांग किया है.
जबकि परिजनों ने आरोपी चिकित्सक और संचालक पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि पुलिस के द्वारा आश्वासन मिलने के बाद जाम को खाली करवाया गया. वहीं, अवैध नर्सिंग होम के कुछ तथाकथित दलाल मौत के सौदे और मामले को रफादफा करने में लगे हैं. अक्सर जिले के अवैध नर्सिंग होम में मरीजों की मौत के बाद मौत का सौदा कर मामले को शांत कर दिया जाता है.
वहीं, पुलिस का कहना है कि परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद मामला के अनुसंधान के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- निजी अस्पताल में भर्ती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा