किशनगंजः जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड भोरहा पंचायत के मुंशी टोला में ग्रामीणों ने एक नील गाय के बछड़े को पकड़ा है. यह नील गाय का बछड़ा उन्हें तालाब में मिला. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बछड़े को तलाब से बाहर निकाला. इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है.
क्या है मामला?
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नेपाल की ओर से आधा दर्जन की संख्या में आदिवासियों ने नील गाय को नदी के किनारे छोड़ दिया. जब हमलोगों की ओर से शोर मचाया गया तो वह भाग निकले. इस दौरान यह नील गाय का बछड़ा तालाब में गिर गया. जिसे स्थानीय लोगों ने निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी.
'जंगल में छोड़ दिया जाएगा बछड़ा'
वहीं, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भोरहा गांव पहुंची और नील गाय के बछड़े को अपने साथ लाई. वन विभाग के रेंजर यूएन दुबे ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद नील गाय के बछड़े को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा.