किशनगंज: लॉक डाउन में थोड़ी छूट मिलते ही सोमवार को बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में पुलिस ने पश्चिम पाली चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया.
चालकों से वसूला गया जुर्माना
चौराहे के सभी रास्तों पर सर्किल इंस्पेक्टर निषाद आलम, टाउन थाना अध्यक्ष श्याम किशोर यादव आदि ने मोर्चा संभाल लिया. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों और बिना अनुमति के वाहनों से तफरी पर निकले 25 वाहन चालकों से 19 हजार जुर्माना वसूला गया.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर एसआई महेश कुमार और राजेश मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. अधिकारियों को वाहन चेकिंग करता देखकर वाहन सवारों के बीच हड़कंप मच गया. देखते ही देखते शहर की सड़कों से वाहन गायब होने लगे. लेकिन अधिकारियों के सड़क से हटते ही स्थिति एक बार फिर से सामान्य हो गई.