ETV Bharat / state

किशनगंजः सजने लगी हैं सब्जी मंडी में दुकानें, पहुंच रहे हैं खरीदार

खगड़ा में स्थित जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में दुकानें सजनी लगी है. खरीददार भी यहांं पहुंच रहे हैं. इस मंडी में लॉकडाउन के दौरान दो महीने तक सन्नाटा पसरा रहा.

किशनगंज
किशनगंज
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 3:12 PM IST

किशनगंजः कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. करीब दो महीने रहे लॉकडाउन ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़कर रख दी. 1 जून से लागू अनलॉक में सभी चीजों में ढील दी गई है. जिसके बाद से लोग जन-जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटे हैं.

खुल गई सबसे बड़ी सब्जी मंडी
लॉकडाउन का असर खगड़ा में स्थित जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी पर भी दिखा. लॉकडाउन के दौरान यहां सन्नाटा छाया रहा. अनलॉक के बाद एक बार फिर से यहां दुकानें सजने लगी हैं. यह मंडी बंगाल की मछली के लिए काफी प्रसिद्ध है.

किशनगंज
मंडी में सब्जी बेचते दुकानदार

सब्जियों के भाव

सब्जीकीमत प्रति किलो
टमाटर 20
लौकी 15
बोदी 45
परवल 30
कटहल10
गोभी 80
नेनुआ20
करैला 20
भिंडी 10
पेश है रिपोर्ट

नहीं मिल रहे बड़े ऑर्डर- व्यापारी
सब्जी व्यापारियों ने बताया कि अनलॉक के बाद से बाजार में लोग आने लगे है. सब्जी की बिक्री भी हो रही है. लेकिन कोरोना की वजह से शादियां प्रभावित होने के कारण बड़े ऑर्डर नहीं आ रहे है. लग्न में अच्छी खासी कमाई हो जाती थी. जो की इस बार नहीं हो पा रही है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कमाई शून्य रही.

किशनगंजः कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. करीब दो महीने रहे लॉकडाउन ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़कर रख दी. 1 जून से लागू अनलॉक में सभी चीजों में ढील दी गई है. जिसके बाद से लोग जन-जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटे हैं.

खुल गई सबसे बड़ी सब्जी मंडी
लॉकडाउन का असर खगड़ा में स्थित जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी पर भी दिखा. लॉकडाउन के दौरान यहां सन्नाटा छाया रहा. अनलॉक के बाद एक बार फिर से यहां दुकानें सजने लगी हैं. यह मंडी बंगाल की मछली के लिए काफी प्रसिद्ध है.

किशनगंज
मंडी में सब्जी बेचते दुकानदार

सब्जियों के भाव

सब्जीकीमत प्रति किलो
टमाटर 20
लौकी 15
बोदी 45
परवल 30
कटहल10
गोभी 80
नेनुआ20
करैला 20
भिंडी 10
पेश है रिपोर्ट

नहीं मिल रहे बड़े ऑर्डर- व्यापारी
सब्जी व्यापारियों ने बताया कि अनलॉक के बाद से बाजार में लोग आने लगे है. सब्जी की बिक्री भी हो रही है. लेकिन कोरोना की वजह से शादियां प्रभावित होने के कारण बड़े ऑर्डर नहीं आ रहे है. लग्न में अच्छी खासी कमाई हो जाती थी. जो की इस बार नहीं हो पा रही है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कमाई शून्य रही.

Last Updated : Jun 9, 2020, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.