किशनगंज: बिहार के किशनगंज में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत (Two youths died in road accident in Kishanganj ) हो गई. दरअसल, पांच दोस्त कार से सिलिगुड़ी पठान फिल्म देखने जा रहे थे. इसी दौरान किशनगंज से सटे बंगाल के नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के पास एशियन हाईवे पर एक स्काॅर्पियों से इनके कार की आमने सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कार पर सवार पांच युवकों में से दो की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. तीनों को इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज सिलिगुड़ी में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः किशनगंज: मवेशी लदे कंटेनर से ट्रक की टक्कर, दम घुटने से आधा दर्जन मवेशी की मौत
पठान फिल्म देखने जा रहे थे पांचो युवकः दुर्घटना में शिकार युवक किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पांचों युवकों को पठान फिल्म देखने जाने का प्लान महंगा पड़ गया. पांचो दोस्त कार से फिल्म देखने सिलीगुड़ी जा रहे थे. घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जाता है कि नक्सालबाड़ी थाना क्षेत्र के रथखोला के निकट स्कॉर्पियो और कार में आमने सामने टक्कर हो गई थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखने वालों का वहां तुरंत मजमा लग गया.
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के झिलझिली के रहने वाले हैं पांचों युवकः मृतक और घायलों की पहचना किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के झीलझिली और समेशर पंचायत के रहने वाले युवकों के रूप में की गई है. दुर्घटना का शिकार हुए लोगों की शिनाख्त मोहम्मद एकराम, मोहम्मद मुदस्सिर, मो अशरफ, अब्दुल गुफरान और मोहम्मद दिलशाद के रूप में हुई है. दुर्घटना की जानकारी जैसे ही किशनगंज जिलेवासियों को मिली पूरे जिले में मातम पसर गया है. मृतक और घायलों के परिजन अविलंब घर से घटना स्थल के लिए निकल गए.