किशनगंज: जिले में बुधवार को जेल में बंद दो महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. बता दें पिछले कई दिनों से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को भी जिला मुख्यालय में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं बुधवार को किशनगंज महिला थाना के जेल में बंद दो पीड़िता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
होम क्वारंटीन का आदेश
बता दें किशनगंज महिला थाना में रेड लाइट एरिया से छुड़ा कर रखी गई दो महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जांच और रेड लाइट एरिया में छापेमारी के दौरान कई पुलिस पदाधिकारी, महिला कॉन्स्टेबल और मीडियाकर्मी उनके संपर्क में आए थे. ऐसे में सभी लोगों को होम क्वारंटीन का आदेश दिया गया है.
सभी की होगी कोरोना जांच
इस मामले पर किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों में महिला थाना में आने-जाने वाले लोगों की कोरोना जांच करायी जाएगी. टाउन थाना समेत महिला थाना में कार्यरत सभी पुलिस पदाधिकारी और महिला कॉन्स्टेबल समेत पत्रकारों को भी कोरोना जांच नहीं होने तक होम क्वारंटीन रहने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को पूरे थाना परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा.