ETV Bharat / state

किशनगंज में 2 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, डॉक्टरों ने फल देकर किया विदा - covid 19 hospital

डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने आमजनों से अपील की है कि वे सरकार एवं जिला प्रशासन की तरफ से जारी निर्देशों का अनुपालन करें, नहीं तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

kishanganj
kishanganj
author img

By

Published : May 24, 2020, 6:23 PM IST

किशनगंज: राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच कई लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं और स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को रूरल हेल्थ सेंटर महेश बथना स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल के दो मरीजों ने भी कोरोना से जंग जीत ली है. इन दोनों मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश और एमजीएम कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. दिलीप जायसवाल ने उन्हें ससम्मान फल प्रदान करते हुए उनके घर भेज दिया. साथ ही होम क्वॉरेंटाइन में रहने का आदेश भी दिया.

लोगों से अपील
इस मौके पर जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि किशनगंज जिले के चिकित्सक अच्छा काम कर रहे हैं. उनके अथक प्रयास से हम लोग जिले में कोविड-19 के चेन को तोड़ने में सफल हो रहे हैं. जरूरत है कि लोग भी इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और बेवजह घर से बाहर ना निकले. बाजारों में और दुकानों में अनावश्यक भीड़ ना जुटाएं. साथ ही बिना पास के निजी वाहन से यात्रा ना करें.

नियम तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि सभी जगहों पर पुलिस और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. उनके द्वारा सघन जांच की जा रही है. यदि कोई व्यक्ति सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन पालन नहीं करता है तो उसके साथ नियम अनुकूल कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने आम जनों से अपील की है कि वह सरकार एवं जिला प्रशासन की तरफ से जारी निर्देशों का अनुपालन करें ताकि किशनगंज जिला कोरोनावायरस से मुक्त हो सके. इस मौके पर सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम मोनाजिम एवं डीपीसी विश्वजीत कुमार सहित सभी चिकित्सक, स्टाफ और नर्स उपस्थित रहे.

किशनगंज: राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच कई लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं और स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को रूरल हेल्थ सेंटर महेश बथना स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल के दो मरीजों ने भी कोरोना से जंग जीत ली है. इन दोनों मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश और एमजीएम कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. दिलीप जायसवाल ने उन्हें ससम्मान फल प्रदान करते हुए उनके घर भेज दिया. साथ ही होम क्वॉरेंटाइन में रहने का आदेश भी दिया.

लोगों से अपील
इस मौके पर जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि किशनगंज जिले के चिकित्सक अच्छा काम कर रहे हैं. उनके अथक प्रयास से हम लोग जिले में कोविड-19 के चेन को तोड़ने में सफल हो रहे हैं. जरूरत है कि लोग भी इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और बेवजह घर से बाहर ना निकले. बाजारों में और दुकानों में अनावश्यक भीड़ ना जुटाएं. साथ ही बिना पास के निजी वाहन से यात्रा ना करें.

नियम तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि सभी जगहों पर पुलिस और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. उनके द्वारा सघन जांच की जा रही है. यदि कोई व्यक्ति सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन पालन नहीं करता है तो उसके साथ नियम अनुकूल कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने आम जनों से अपील की है कि वह सरकार एवं जिला प्रशासन की तरफ से जारी निर्देशों का अनुपालन करें ताकि किशनगंज जिला कोरोनावायरस से मुक्त हो सके. इस मौके पर सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम मोनाजिम एवं डीपीसी विश्वजीत कुमार सहित सभी चिकित्सक, स्टाफ और नर्स उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.