ETV Bharat / state

Kishanganj News: किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, ट्र्रैक्टर पलटने से 2 की मौत.. कई घायल - Bihar News

बिहार के किशनगंज में ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूर की मौत हो गई. ट्रैक्टर की ट्रॉली पर महिला मजदूर सहित करीब 14 लोग सवार थे. सभी मजदूरी करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. इस घटना में 6 से ज्यादा के घायल होने की सूचना है. घटनास्थल पर चीख पुकार मची रही. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 4:43 PM IST

किशनगंजः बिहार के किशनगंज में ट्र्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो मजदूर की मौत हो गई. इस घटना में दर्जनों मजदूर की हालत खराब है, जिसका इलाज किया जा रहा है. घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र के पिछला पंचायत स्थित खानकाटोला मोहम्मदपुर गांव की बताई जा रही है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जैसे ही ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटी, चीख पुकार मच गई. लोगों ने देखा तो आनन फानन में दौड़कर घटनास्थल पहुंचे. किसी तरह ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को निकाला, लेकिन दो मजदूर बूरी तरह दब गए, जो नहीं निकल पाए. दोनों मजदूर की मौके पर मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः Motihari Crime News: कच्छा बनियान गैंग ने एक घर को बनाया निशाना, नगद समेत 50 लाख की लूट

लापरवाही से हुई घटनाः घटनास्थल पर मौजदू लोगों ने बताया कि चालक की लापरवाही के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी है, जिसमें दबकर दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. दर्जनों मजदूर बुरी तरह से घायल. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक महिला मजदूर सहित कुल चौदह मजदूरों को ट्रैक्टर की ट्रॉली में बैठाकर तेजगति से मजदूरी के लिए पिछला पंचायत ला रहा था. गति तेज होने के कारण टर्निंग प्वाइंट पर ट्रैक्टर को मोड़ने के क्रम में संतुलन खो गया. जिससे ट्रैक्टर सहित ट्रॉली पलट गई. ट्रैक्टर की ट्रॉली में दबकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी.

मिनटों में दो मजदूर की मौतः सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि मजदूरों को संभलने का भी मौका नहीं मिला. दो मजदूर की दबने से मौत हो गई, जबकि कई मजदूर घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है. मृतक की पहचान राहुल कुमार सिंह और अभिजीत वर्मन के रूप में हुई है. मृतक सहित घायल मजदूर पिछला पंचायत का रहने वाले बताया जाता है. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. चारो ओर परिजनों के रोने की आवाज सुनाई दे रही है. घटना की पुष्टि करते हुए किशनगंज अंचलाधिकारी ने कहा कि "मृतक मजदूरों के परिजनों को प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा."

किशनगंजः बिहार के किशनगंज में ट्र्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो मजदूर की मौत हो गई. इस घटना में दर्जनों मजदूर की हालत खराब है, जिसका इलाज किया जा रहा है. घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र के पिछला पंचायत स्थित खानकाटोला मोहम्मदपुर गांव की बताई जा रही है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जैसे ही ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटी, चीख पुकार मच गई. लोगों ने देखा तो आनन फानन में दौड़कर घटनास्थल पहुंचे. किसी तरह ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को निकाला, लेकिन दो मजदूर बूरी तरह दब गए, जो नहीं निकल पाए. दोनों मजदूर की मौके पर मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः Motihari Crime News: कच्छा बनियान गैंग ने एक घर को बनाया निशाना, नगद समेत 50 लाख की लूट

लापरवाही से हुई घटनाः घटनास्थल पर मौजदू लोगों ने बताया कि चालक की लापरवाही के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी है, जिसमें दबकर दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. दर्जनों मजदूर बुरी तरह से घायल. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक महिला मजदूर सहित कुल चौदह मजदूरों को ट्रैक्टर की ट्रॉली में बैठाकर तेजगति से मजदूरी के लिए पिछला पंचायत ला रहा था. गति तेज होने के कारण टर्निंग प्वाइंट पर ट्रैक्टर को मोड़ने के क्रम में संतुलन खो गया. जिससे ट्रैक्टर सहित ट्रॉली पलट गई. ट्रैक्टर की ट्रॉली में दबकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी.

मिनटों में दो मजदूर की मौतः सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि मजदूरों को संभलने का भी मौका नहीं मिला. दो मजदूर की दबने से मौत हो गई, जबकि कई मजदूर घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है. मृतक की पहचान राहुल कुमार सिंह और अभिजीत वर्मन के रूप में हुई है. मृतक सहित घायल मजदूर पिछला पंचायत का रहने वाले बताया जाता है. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. चारो ओर परिजनों के रोने की आवाज सुनाई दे रही है. घटना की पुष्टि करते हुए किशनगंज अंचलाधिकारी ने कहा कि "मृतक मजदूरों के परिजनों को प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा."

Last Updated : Apr 24, 2023, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.