किशनगंजः बिहार के किशनगंज में दो बच्चे की मौत (Two Children Died in Kishanganj) का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के समदा गांव में पानी में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई. समदा गांव के स्थित वार्ड नंबर 5 में एक पुल के समीप गड्ढे में बारिश का पानी जमा था, इसी गड्ढेनुमा पानी में डूबने से दोनों बच्चो की मौत मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घरवालों ने तुरंत बच्चों को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में डूबने से दो बच्चियों की मौत, परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा
दो बच्चों की डूबने से मौत: एक मृतक बच्च गुल मोहम्मद अंसारी के छह साल का बेटे मोहम्मद सलमान बताया जा रहा है. वहीं, दूसरे मासूम की पहचान सलामत हुसैन के सात वर्षीय पुत्र अरबाज आलम के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे पुल के नजदीक खेल रहे थे. इसी बीच अचानक गड्ढे में बच्चे जा गिरे. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
घर में मचा कोहराम: बाताया जा रहा है कि करीब एक घंटे बाद बच्चे की खेलने की आवाज नहीं आने से परिजनों ने दोनों बच्चे की खोजबीन शुरू की. काफी देर बाद परिजनों ने देखा कि दोनों मासूम गड्ढे में डूब कर मर गए हैं. बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- पटनाः पइन में नहाने के दौरान 2 बच्चों की डूबने से मौत
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: सिकरहना नदी में डूबने से 1 बच्चे की मौत, 2 को सुरक्षित बाहर निकाला गया
ये भी पढ़ें- VIDEO: जमुई के अजय डैम में नहाने गए तीन किशोरों की मौत, वीडियो में देंखे खौफनाक मंजर