ETV Bharat / state

किशनगंज में सरना धर्म की मांग को लेकर आदिवासियों ने किया प्रदर्शन, घंटों रहा रेलवे ट्रैक जाम - kishanganj sarna dharma news

किशनगंज में आदिवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि सरना धर्म की मांग को लेकर आदिवासियों ने किशनगंज रेलवे स्टेशन मे रेलवे ट्रैक को जाम दिया और प्रदर्शन किया. इस कारण रेलवे का आवागमन ठप रहा.

protest in kishanganj
protest in kishanganj
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 3:41 PM IST

किशनगंज: जिला पदाधिकारी से आदिवासी मुलाकात करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन मुलाकात नहीं हो पाने पर सभी रेलवे स्टेशन की ओर कूच हो गये. सैकड़ों की तादाद में आदिवासी रविवार सुबह यहां जमा हो गये.

आदिवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन
आदिवासियों ने सरना धर्म की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की वजह से घंटों ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. रेलवे ट्रैक को जाम कर अपनी मांगों को लेकर इन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. काफी मशक्कत के बाद आदिवासियों को समझा-बुझाकर करीब 1 घंटे बाद रेलवे ट्रैक खाली करवाया गया.

यह भी पढ़ें- इलाज के नाम पर कोरोना पेशेंट से ठगी करने वाला गिरफ्तार, PMO से की थी पीड़ित ने शिकायत

सरना धर्म की मांग
रेलवे ट्रैक जाम होते ही आरपीएफ जीआरपी और बिहार पुलिस के जवान स्टेशन में पहुंच गये. आदिवासी नेताओं ने बताया भारत में 2021 जनगणना का वर्ष है, जिसने भारत देश के आदिवासियों को अब तक धार्मिक पहचान और मान्यता के साथ शामिल होने का अधिकार प्राप्त नहीं है. जबकि संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत यह मौलिक अधिकार है.

ट्रेनों के परिचालन पर असर
आदिवासियों का कहना है कि मांग नहीं माने जाने तक आने वाले समय में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा और अपनी मांग को लेकर सड़क पर आदिवासी आते रहेंगे. किशनगंज स्टेशन में रेलवे ट्रैक जाम होने से किशनगंज-सिलीगुड़ी, किशनगंज- मालदा, किशनगंज-कटिहार के यातायात घंटों तक बाधित रहे. इन रूटों पर कई स्टेशनों पर ट्रेन फंसे रहे.

किशनगंज: जिला पदाधिकारी से आदिवासी मुलाकात करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन मुलाकात नहीं हो पाने पर सभी रेलवे स्टेशन की ओर कूच हो गये. सैकड़ों की तादाद में आदिवासी रविवार सुबह यहां जमा हो गये.

आदिवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन
आदिवासियों ने सरना धर्म की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की वजह से घंटों ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. रेलवे ट्रैक को जाम कर अपनी मांगों को लेकर इन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. काफी मशक्कत के बाद आदिवासियों को समझा-बुझाकर करीब 1 घंटे बाद रेलवे ट्रैक खाली करवाया गया.

यह भी पढ़ें- इलाज के नाम पर कोरोना पेशेंट से ठगी करने वाला गिरफ्तार, PMO से की थी पीड़ित ने शिकायत

सरना धर्म की मांग
रेलवे ट्रैक जाम होते ही आरपीएफ जीआरपी और बिहार पुलिस के जवान स्टेशन में पहुंच गये. आदिवासी नेताओं ने बताया भारत में 2021 जनगणना का वर्ष है, जिसने भारत देश के आदिवासियों को अब तक धार्मिक पहचान और मान्यता के साथ शामिल होने का अधिकार प्राप्त नहीं है. जबकि संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत यह मौलिक अधिकार है.

ट्रेनों के परिचालन पर असर
आदिवासियों का कहना है कि मांग नहीं माने जाने तक आने वाले समय में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा और अपनी मांग को लेकर सड़क पर आदिवासी आते रहेंगे. किशनगंज स्टेशन में रेलवे ट्रैक जाम होने से किशनगंज-सिलीगुड़ी, किशनगंज- मालदा, किशनगंज-कटिहार के यातायात घंटों तक बाधित रहे. इन रूटों पर कई स्टेशनों पर ट्रेन फंसे रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.