किशनगंज: जिले के ठाकुरगंज खुदा मार्ग पर निश्चितपुर गांव के पास एक डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सिलीगुड़ी में चल रहा है. वहीं चालक मौके से डंपर छोड़कर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें:- सार्वजनिक स्थानों पर अवैध तरीके से मंदिर निर्माण पर सदन में उठे सवाल, मंत्री ने दिया ये जवाब
इस सड़क दुर्घटना में बाइक चालक मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक पर उसके अलावा युवक की पत्नी और दो सालियां थी. जानकारी के अनुसार, मालानी निवासी मुन्ना अपनी पत्नी तमन्ना के अलावा दो साली रानी बेगम और मुस्कान को लेकर अपने रिश्तेदार के यहां पवाखाली जाने के लिए निकला था. गांव से पक्की सड़क पर आते ही बाइक डंपर से टकरा गई. डंपर की ठोकर से तमन्ना, रानी और मुस्कान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल मुन्ना का इलाज सिलीगुड़ी की एक नर्सिंग होम में चल रहा है.
यह भी पढ़ें:- बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन
ग्रामीणों ने डंपर को किया क्षतिग्रस्त
परिजनों का कहना है कि मुन्ना की हालत नाजुक है. घटना के बाद डंपर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर को क्षतिग्रस्त कर दिया. दुर्घटना की सूचना पर सर्किल इंस्पेक्टर दुर्गेश राम, ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मोहन कुमार, पाठामारी थानाध्यक्ष कुंदन चौधरी, पौआखली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई और परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया. वहीं ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि डंपर को जब्त कर लिया गया है. डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा.