किशनगंज: डीप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि राजद के लोग बोलते हैं कि लालू यादव को फंसाया गया है, अगर उन्हें फसाया जाता तो सुप्रीम कोर्ट के द्वारा उन्हें बेल मिल गया होता. मगर उन्हें बेल नहीं मिला इससे ये स्पष्ट होता है कि लालू यादव चारा घोटाला के दोषी हैं.
900 करोड़ के चारा घोटाला मामले में है दोषी
उन्होंने कहा कि आज लालू यादव जो भुगत रहे हैं वो उनकी करनी का फल है. लोअर कोर्ट से उन्हें 900 करोड़ के चारा घोटाला मामले में 27 साल की सजा मिली है. कानून को कोई धोखा नहीं दे सकता है. उन्होंने कहा कि जो गरीबों को लूटेगा उसकी सजा जेल ही है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव जेल में बंद रहे या बाहर रहे इसका चुनाव पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. 2014 के चुनाव में भी लालू यादव जेल में बंद थे,फिर भी एनडीए ने पूर्ण बहुमत से केंद्र में अपनी सरकार बनाई थी.
चुनावी सभा करने पहुंचे थे किशनगंज
बता दें कि सुशील कुमार मोदी बुधवार को एनडीए प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ के पक्ष में किशनगंज में चुनावी सभा करने गए थे. यहां उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके सहयोगी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.