किशनगंज: जिस बेटे को पालने-पोसने के लिए मां-बाप ने ढेरों दुख सहन किए. उसी कलयुगी बेटे ने उन्हें मौत की नींद सुला दिया. मामला किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का है. जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Kishanganj Police) ने मौके पर पहुंचकर हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:छपरा में कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग पिता पर चाकू से किया जानलेवा वार, पड़ोसियों ने बचाई जान
पूरा मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के दूधोंटी पंचायत स्थित मन्नान बस्ती गांव का है. जहां बीती देर रात कलयुगी बेटा वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से गांव में घूम रहा था. घटना की जानकारी जैसे ही गांव वालों को मिली, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों के मुताबिक बेटे दिलजान ने धारदार हथियार से अपने मां-बाप की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि उसको नशे की लत थी. जिसकी वजह से उसकी मानसिक स्थिति खराब रहती थी.
देर रात उसने धारदार हथियार से मां और पिता को मार डाला. ग्रामीणों का कहना है कि बेटे की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे झाड़ फूंक के लिए किसी मौलवी के पास भी ले जाया गया था. जिससे वो नाराज था और रात में उसने इस घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों ने बताया कि घर में मां-बाप के अलावे एक भाभी भी थी. जो दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रही. इस घटना में आरोपी की मां जैनक बेगम की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल उसके पिता फजलुर रहमान को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये किशनगंज स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हत्यारे बेटे को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल पर एसडीपीओ अनवर जावेद पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की और आगे की कार्रवाई में जुट गए. वहीं ठाकुरगंज पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर ठाकुरगंज थाना ले आई है. जहां पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:कलयुगी बेटे की करतूत! हथौड़े से फोड़ा अपनी मां का सिर, पुलिस ने किया गिरफ्तार