किशनगंज: जिले के ठाकुरगंज के सीओ ओमप्रकाश भगत के साथ दुर्व्यवहार के दर्ज मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए एसपी ने विशेष जांच टीम का गठन किया है. इस जांच टीम का नेतृत्व ठाकुरगंज के सर्किल इंस्पेक्टर दुर्गेश राम करेंगे.
बता दें कि सुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत साबुनदानी के पास निक्करबाड़ी में अवैध खनन की सूचना पर बीते दिनों जांच करने गए ठाकुरगंज सीओ के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर चालकों सहित काफी संख्या में मौजूद भीड़ ने सीओ को घंटों बंधक बना लिया था. इसके बाद सीओ से एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करा कर उन्हें मुक्त किया गया.
9 नामजद समेत 200 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
इस घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने मामले को काफी गंभीरता से लिया. एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी के निर्देश पर घटना के दूसरे दिन अंचलाधिकारी ने इसकी लिखित शिकायत सुखानी थाना में दर्ज कराई. सीओ ओम प्रकाश ने सुखानी थाने में 9 नामजद समेत 200 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें:- रूपेश हत्याकांड में DGP का खुलासा- एयरपोर्ट पर पार्किंग ठेका को लेकर हुआ मर्डर
जल्द सभी आरोपियों को भेजा जाएगा जेल
मामले पर किशनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि सरकारी सेवक के साथ अमर्यादित व्यवहार और जातिगत टिप्पणी करने से संबंधित मामले में एक एसआईटी टीम का गठन कर जांच किया जा रहा है. इस जांच टीम का नेतृत्व ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर दुर्गेश राम कर रहे हैं. जल्द ही सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.