ETV Bharat / state

SIS कर्मियों ने ही रची थी कैश वैन से 2 करोड़ के लूट की साजिश, 60 लाख रुपए बरामद - ईटीवी भारत न्यूज

किशनगंज में बंगाल-बिहार बॉर्डर पर एसबीआई (SBI Cash Van Loot In Kishanganj) के कैश वैन से 2 करोड़ की लूट की साजिश का पर्दाफाश हो गया है. लूट की साजिश रचने वाले कोई और नहीं बल्कि सिक्योरिटी कंपनी SIS के ही कर्मी हैं. जो लूट के समय कैश वैन को ड्राइव कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Loot In Kishanganj
Loot In Kishanganj
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 9:01 AM IST

Updated : Sep 17, 2022, 10:01 AM IST

किशनगंज: बिहार-बंगाल सीमा पर एसआइएस के कैश वैन लूट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा (Police Discloser Kishanganj SBI Cash Van Loot) किया है. पुलिस ने इस मामले में किशनगंज पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में पांच SIS कर्मी हैं. पुलिस ने इन लोगों के पास से 60 लाख कैश बरामद किया है.

ये भी पढ़ेंः बिहार-बंगाल बॉर्डर पर SBI कैश वैन से दो करोड़ रुपए की लूट

13 सितंबर को हुई थी कैश वैन में लूटः दरअसल 13 सितंबर को किशनगंज सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र में एसबीआई (SBI) के कैश वैन से 2 करोड़ रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. लुटेरे कैश लूटकर फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर छानबीन कर रही थी. अब जो खुलासा हुआ है उसमें ये बात सामने आई कि 2 करोड़ की लूट की साजिश रचने वाले कोई और नहीं बल्कि सिक्योरिटी कंपनी SIS के के ही कर्मी हैं. जो लूट के समय कैश वैन को ड्राइव कर रहे थे. पुलसि के मुताबिक इस घटना का मास्टरमाइंड कैश वैन चालक जमील अख्तर है. इस मामले में चालक जमील अख्तर समेत 8 लोग गिरफ्तार हुए हैं.

''13 सितंबर को एसआईएस कर्मियों द्वारा बदमाशों के साथ मिलकर कर कैश वैन से दो करोड़ रुपये लूटने की साजिश रची गई थी. इस घटना का मास्टरमाइंड कैश वैन चालक जमील अख्तर है, जिसने पूरी घटना की प्लानिंग की थी.'' - डॉ इमानुल हक मेगनु, किशनगंज एसपी

ऐसे हुई थी कैश वैन में लूटः घटना के सम्बंध में बताया गया कि निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस एसबीआई मुख्य शाखा से 2 करोड़ 40 लाख रुपये लेकर निकले थे. दो एटीएम में 37 लाख रुपये डालने के बाद कैश वैन चालक जमील अख्तर और गनमैन गुलजार हुसैन वहां से डीजल भराने के नाम पर शहर से सटे बंगाल के रामपुर की ओर चले गए. बंगाल में रामपुर चौक से थोड़ी दूरी पर एक पेट्रोल पम्प के पास एनएच 27 पर स्कार्पियो सवार अपराधियों ने गाड़ी रुकवायी और स्कार्पियो से बाहर निकल कर रिवाल्वर तान दी. चालक के अनुसार स्कार्पियो में पांच बदमाश सवार थे. बदमाशों ने बंदूक की नोक पर कैश वैन के ताले को खुलवाया और वैन में रखे ट्रंक की कुंडी तोड़कर 2 करोड़ 3 लाख रुपये निकाल कर फरार हो गये. घटना के बाद चालक और अन्य एसआईएस कर्मी सदर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी.

पुलिस को पहले से था सिस कर्मियो पर शकः एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने पहले ही कहा था कि प्रथमदृष्टया मामले में एसआईएस कर्मियों की संलिप्तता सामने आ रही है. वैन का जीपीएस भी खंगाला गया है. कैश लेकर डीजल भराने के लिए पेट्रोल पंप जाने की बात भी संदिग्ध लग रही है. उनका कहना था कि अचानक किसी को कुछ बताए बिना चालक और गनमैन रुपये भरा गाड़ी लेकर बंगाल तेल भराने चले गए और इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इसी बिना पर पुलिस ने पांचों कर्मियों से पूछताछ की और कड़ी जांच के बाद मामले का खुलासा हो पाया, जिसमें पुलिस का कर्मियों पर शक सही निकला.

ये भी पढ़ें- नालंदा में CSP संचालक से 3 लाख की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम


किशनगंज: बिहार-बंगाल सीमा पर एसआइएस के कैश वैन लूट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा (Police Discloser Kishanganj SBI Cash Van Loot) किया है. पुलिस ने इस मामले में किशनगंज पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में पांच SIS कर्मी हैं. पुलिस ने इन लोगों के पास से 60 लाख कैश बरामद किया है.

ये भी पढ़ेंः बिहार-बंगाल बॉर्डर पर SBI कैश वैन से दो करोड़ रुपए की लूट

13 सितंबर को हुई थी कैश वैन में लूटः दरअसल 13 सितंबर को किशनगंज सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र में एसबीआई (SBI) के कैश वैन से 2 करोड़ रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. लुटेरे कैश लूटकर फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर छानबीन कर रही थी. अब जो खुलासा हुआ है उसमें ये बात सामने आई कि 2 करोड़ की लूट की साजिश रचने वाले कोई और नहीं बल्कि सिक्योरिटी कंपनी SIS के के ही कर्मी हैं. जो लूट के समय कैश वैन को ड्राइव कर रहे थे. पुलसि के मुताबिक इस घटना का मास्टरमाइंड कैश वैन चालक जमील अख्तर है. इस मामले में चालक जमील अख्तर समेत 8 लोग गिरफ्तार हुए हैं.

''13 सितंबर को एसआईएस कर्मियों द्वारा बदमाशों के साथ मिलकर कर कैश वैन से दो करोड़ रुपये लूटने की साजिश रची गई थी. इस घटना का मास्टरमाइंड कैश वैन चालक जमील अख्तर है, जिसने पूरी घटना की प्लानिंग की थी.'' - डॉ इमानुल हक मेगनु, किशनगंज एसपी

ऐसे हुई थी कैश वैन में लूटः घटना के सम्बंध में बताया गया कि निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस एसबीआई मुख्य शाखा से 2 करोड़ 40 लाख रुपये लेकर निकले थे. दो एटीएम में 37 लाख रुपये डालने के बाद कैश वैन चालक जमील अख्तर और गनमैन गुलजार हुसैन वहां से डीजल भराने के नाम पर शहर से सटे बंगाल के रामपुर की ओर चले गए. बंगाल में रामपुर चौक से थोड़ी दूरी पर एक पेट्रोल पम्प के पास एनएच 27 पर स्कार्पियो सवार अपराधियों ने गाड़ी रुकवायी और स्कार्पियो से बाहर निकल कर रिवाल्वर तान दी. चालक के अनुसार स्कार्पियो में पांच बदमाश सवार थे. बदमाशों ने बंदूक की नोक पर कैश वैन के ताले को खुलवाया और वैन में रखे ट्रंक की कुंडी तोड़कर 2 करोड़ 3 लाख रुपये निकाल कर फरार हो गये. घटना के बाद चालक और अन्य एसआईएस कर्मी सदर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी.

पुलिस को पहले से था सिस कर्मियो पर शकः एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने पहले ही कहा था कि प्रथमदृष्टया मामले में एसआईएस कर्मियों की संलिप्तता सामने आ रही है. वैन का जीपीएस भी खंगाला गया है. कैश लेकर डीजल भराने के लिए पेट्रोल पंप जाने की बात भी संदिग्ध लग रही है. उनका कहना था कि अचानक किसी को कुछ बताए बिना चालक और गनमैन रुपये भरा गाड़ी लेकर बंगाल तेल भराने चले गए और इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इसी बिना पर पुलिस ने पांचों कर्मियों से पूछताछ की और कड़ी जांच के बाद मामले का खुलासा हो पाया, जिसमें पुलिस का कर्मियों पर शक सही निकला.

ये भी पढ़ें- नालंदा में CSP संचालक से 3 लाख की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम


Last Updated : Sep 17, 2022, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.