ETV Bharat / state

किशनगंज में दवा और राशन की होम डिलीवरी कराएगी रेडक्रॉस - कोरोना वायरस

किशनगंज में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए प्रशासन ने लोगों के घर सामग्री पहुंचाने का फैसला किया है.

रेडक्रॉस कर्मी
रेडक्रॉस कर्मी
author img

By

Published : May 11, 2020, 3:43 PM IST

किशनगंज: शहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने पर पूरे शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर धारा 144 लागू कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश देते हुए राशन, दूध, दवा और गैस की होम डिलीवरी करा रहा है. इसके लिए खाद सामग्री, दवा, सब्जी, दूध, फल आदि की होम डिलीवरी की जिम्मेदारी रेडक्रॉस को सौंपी है.

रेड क्रॉस के सचिव मिकी साहा ने बताया कि रविवार को 60 वालंटियर की टीम बनाकर नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में खाद सामग्री पहुंचाने का काम शुरु किया गया है. पहले दिन रेडक्रॉस के तरफ से 12 सौ घरो तक जरूरी सामानों की आपूर्ति की गई. ये काम अभी जारी रहेगी.


रेड क्रॉस वालंटियर करेंगे डिलीवरी
मिक्की साहा ने बताया कि होम डिलीवरी के लिए खगरा हवाई अड्डा, माछमारा आलिम चौक के लिए इंदरजीत कुमार ( मो- 7858885697) मुख्य बाजार डेमार्केट, हॉस्पिटल रोड, धर्मशाला रोड, नेमचन्द रोड, रेलवे कॉलोनी के लिए अमित कुमार मंडल(मो- 7903275017) पश्चिमपली, सुबाशपल्ली कबीर चौक के लिए सोनू कुमार (मो- 7061227952) कैलटैक्स चौक, एमजीएम रोड, दिलावरगंज के लिए निशांत जैन ( मो-9709458400) चुना गया है.

किशनगंज: शहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने पर पूरे शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर धारा 144 लागू कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश देते हुए राशन, दूध, दवा और गैस की होम डिलीवरी करा रहा है. इसके लिए खाद सामग्री, दवा, सब्जी, दूध, फल आदि की होम डिलीवरी की जिम्मेदारी रेडक्रॉस को सौंपी है.

रेड क्रॉस के सचिव मिकी साहा ने बताया कि रविवार को 60 वालंटियर की टीम बनाकर नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में खाद सामग्री पहुंचाने का काम शुरु किया गया है. पहले दिन रेडक्रॉस के तरफ से 12 सौ घरो तक जरूरी सामानों की आपूर्ति की गई. ये काम अभी जारी रहेगी.


रेड क्रॉस वालंटियर करेंगे डिलीवरी
मिक्की साहा ने बताया कि होम डिलीवरी के लिए खगरा हवाई अड्डा, माछमारा आलिम चौक के लिए इंदरजीत कुमार ( मो- 7858885697) मुख्य बाजार डेमार्केट, हॉस्पिटल रोड, धर्मशाला रोड, नेमचन्द रोड, रेलवे कॉलोनी के लिए अमित कुमार मंडल(मो- 7903275017) पश्चिमपली, सुबाशपल्ली कबीर चौक के लिए सोनू कुमार (मो- 7061227952) कैलटैक्स चौक, एमजीएम रोड, दिलावरगंज के लिए निशांत जैन ( मो-9709458400) चुना गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.