ETV Bharat / state

किशनगंज: किराए के मकान से संचालित हो रहा है वन विभाग, नहीं मिलती सरकारी सुविधाएं

author img

By

Published : Dec 8, 2019, 8:04 PM IST

वन क्षेत्र अधिकारी यू. एन. दुबे ने कहा कि विभाग को सरकारी सुविधा के नाम पर कुछ भी मुहैया नहीं कराया जाता है. उन्होंने बताया कि यहां पकड़े गए अपराधियों को रखने के लिए भी कोई इंतजाम नहीं है. उन्हें पकड़ने के बाद सबसे ज्यादा समस्या उन्हें रखने में होती है.

forest department in Kishanganj
वन विभाग की खस्ता हालत

किशनगंज: जिले के खगड़ा में स्थित वन विभाग आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. दरअसल वन विभाग सरकार की अनदेखी के कारण लगातार उपेक्षाओं का शिकार रहा है. हालत यह है कि वन विभाग का अपना एक मकान भी नहीं है. किराए के एक मकान से विभाग संचालित हो रहा है.

बता दें कि खगड़ा में वन विभाग का जो डिपो है, उसके लिए सरकार की ओर से कोई जगह नहीं दी गई है. जिस जमीन पर अभी डिपो है उसे भी जिला प्रशासन ने खाली कराने का आदेश दे दिया है. नया डिपो कहां होगा इसके लिए कोई जमीन मुहैया नहीं कराया गया है.

Kishanganj
वन विभाग की दशा

डिपो की खस्ता हालत
विभाग के डिपो में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है. यहां तक की सुरक्षा के लिए डिपो में चारदीवारी तक नहीं है. वहीं, विभाग की रखवाली के लिए एक सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है. जो रखवाली के लिए काफी नहीं है. वहीं, नेपाल और बांग्लादेश सीमा से सटे होने के कारण यहां हर दिन तस्कर पकड़े जाते हैं. और उनसे तस्करी की लकड़ी और जानवर भी जब्त किए जाते हैं. जब्त किए गए सामानों को खुले में ही रखा जाता है.

ये भी पढ़ें- PU छात्र संघ चुनाव में प्रेसिडेंट पद पर जनाधिकार छात्र परिषद ने जमाया कब्जा, RJD का भी खुला खाता

'एक सुरक्षाकर्मी काफी नहीं'
डिपो सुरक्षाकर्मी सत्येंद्र पासवान ने बताया कि वन विभाग का अपना कोई कमरा भी नहीं है. यहां किराए के मकान में रहकर विभाग की सुरक्षा करनी पड़ती है. उन्होंने बताया कि विभाग की रखवाली के लिए एक सुरक्षाकर्मी काफी नहीं है. इसकी रखवाली के लिए और कर्मचारियों को तैनात करना जरूरी है.

नहीं मिलती सरकारी सुविधाएं
वन क्षेत्र अधिकारी यू. एन. दुबे ने कहा कि विभाग को सरकारी सुविधा के नाम पर कुछ भी मुहैया नहीं कराया जाता है. उन्होंने बताया कि यहां पकड़े गए अपराधियों को रखने के लिए भी कोई इंतजाम नहीं है. उन्हें पकड़ने के बाद सबसे ज्यादा समस्या उन्हें रखने में होती है. उन्होंने कहा कि विभाग के भवन और डीपो के लिए कई बार अधिकारियों को सूचित किया गया है. बावजूद इसके अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की गई है.

किशनगंज: जिले के खगड़ा में स्थित वन विभाग आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. दरअसल वन विभाग सरकार की अनदेखी के कारण लगातार उपेक्षाओं का शिकार रहा है. हालत यह है कि वन विभाग का अपना एक मकान भी नहीं है. किराए के एक मकान से विभाग संचालित हो रहा है.

बता दें कि खगड़ा में वन विभाग का जो डिपो है, उसके लिए सरकार की ओर से कोई जगह नहीं दी गई है. जिस जमीन पर अभी डिपो है उसे भी जिला प्रशासन ने खाली कराने का आदेश दे दिया है. नया डिपो कहां होगा इसके लिए कोई जमीन मुहैया नहीं कराया गया है.

Kishanganj
वन विभाग की दशा

डिपो की खस्ता हालत
विभाग के डिपो में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है. यहां तक की सुरक्षा के लिए डिपो में चारदीवारी तक नहीं है. वहीं, विभाग की रखवाली के लिए एक सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है. जो रखवाली के लिए काफी नहीं है. वहीं, नेपाल और बांग्लादेश सीमा से सटे होने के कारण यहां हर दिन तस्कर पकड़े जाते हैं. और उनसे तस्करी की लकड़ी और जानवर भी जब्त किए जाते हैं. जब्त किए गए सामानों को खुले में ही रखा जाता है.

ये भी पढ़ें- PU छात्र संघ चुनाव में प्रेसिडेंट पद पर जनाधिकार छात्र परिषद ने जमाया कब्जा, RJD का भी खुला खाता

'एक सुरक्षाकर्मी काफी नहीं'
डिपो सुरक्षाकर्मी सत्येंद्र पासवान ने बताया कि वन विभाग का अपना कोई कमरा भी नहीं है. यहां किराए के मकान में रहकर विभाग की सुरक्षा करनी पड़ती है. उन्होंने बताया कि विभाग की रखवाली के लिए एक सुरक्षाकर्मी काफी नहीं है. इसकी रखवाली के लिए और कर्मचारियों को तैनात करना जरूरी है.

नहीं मिलती सरकारी सुविधाएं
वन क्षेत्र अधिकारी यू. एन. दुबे ने कहा कि विभाग को सरकारी सुविधा के नाम पर कुछ भी मुहैया नहीं कराया जाता है. उन्होंने बताया कि यहां पकड़े गए अपराधियों को रखने के लिए भी कोई इंतजाम नहीं है. उन्हें पकड़ने के बाद सबसे ज्यादा समस्या उन्हें रखने में होती है. उन्होंने कहा कि विभाग के भवन और डीपो के लिए कई बार अधिकारियों को सूचित किया गया है. बावजूद इसके अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की गई है.

Intro:किशनगंज:-किशनगंज का वन विभाग बदहाली पर बहा रहा आंसू।किशनगंज स्थित वन विभाग सरकार के अनदेखी का हो रहा शिकार,किशनगंज का वन विभाग एक किराए के मकान में संचालित हो रहा है, आपको बाटे दे कि वन विभाग का जो डिपू है उसके लिए भी कोई निश्चित जगह नही दी गई है,पूर्व में किशनगंज वन विभाग का डिपू खगड़ा में स्थित था,परंतु कुछ महीनों पूर्व में उस जगह को भी ज़िला प्रशासन द्वारा खाली करने का आदेश दे दिया गया।


Body:किशनगंज:-किशनगंज का वन विभाग बदहाली पर बहा रहा आंसू।किशनगंज स्थित वन विभाग सरकार के अनदेखी का हो रहा शिकार,किशनगंज का वन विभाग एक किराए के मकान में संचालित हो रहा है, आपको बाटे दे कि वन विभाग का जो डिपू है उसके लिए भी कोई निश्चित जगह नही दी गई है,पूर्व में किशनगंज वन विभाग का डिपू खगड़ा में स्थित था,परंतु कुछ महीनों पूर्व में उस जगह को भी ज़िला प्रशासन द्वारा खाली करने का आदेश दे दिया गया।
किशनगंज के खगड़ा स्थित जो वन विभाग का डिपो है वहाँ पर किसी भी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है,डिपू में चार दिवारी तक नहीं है,ना ही डिपू में रखे जप्त सामानों के रखवाली करने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी।नेपाल और बांग्लादेश के सिमा से सटे होने के कारण यहाँ पर आए दिन तश्कर पकड़े जाते है और उनसे तस्करी के लकड़ी और जानवर भी जप्त किये जाते हैं,जप्त किये हुए सामानों को ऐसे ही खुले में रखा जाता है,जिस जमीन पर डिपू है वो वन विभाग की नही है उसे खाली करने का आदेश दिया गया है और नए डिपू के लिए जमीन बीबी मुहैया नही किया गया है।
अगर बात वन विभाग के कार्यालय की करे तो वो भी एक किराए के मकान में चलता है, किशनगंज वन विभाग के पदाधिकारी ने कहाँ की यहाँ पर सरकारी सुविधा के नाम पर कुछ भी नही है,जब हम किसी अपराधी को पकड़ कर लाते हैं तो हमारे पास सबसे बड़ी समस्या ये रहती है कि उन्हें रखे तो कहा रखे।उन्हें किराये के मकान में ही रखा जाता हैं।हमारे पास सुरक्षा गार्ड्स की कमी है,अपने भवन और डिपू के लिए जमीन तक नही है।इसके बारे में अपने अधिकारियो को बहुत बार बताया परंतु अभी तक कोई सुनवाई नही हुआ।

बाईट-यू•एन•दुबे (वन क्षेत्र पदाधिकारी, किशनगंज)
बाईट-सत्येंद्र पासवान (वन विभाग डिपू सुरक्षाकर्मी,किशनगंज)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.