ETV Bharat / state

पप्पू यादव ने CM नीतीश कुमार पर बोला हमला, बोले- 'विधानसभा चुनाव में बनेगा तीसरा मोर्चा'

जाप संरक्षक ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे मानव श्रृंखला बनाने में व्यस्त हैं. लेकिन रोजगार के सवाल पर सीएम मौन हो जाते हैं. 11 हजार सिपाही की भर्ती में 50 लाख युवा भाग लेते हैं. कुंभ से ज्यादा बेरोजगारों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 11:22 PM IST

पप्पू यादव ने CM नीतीश कुमार पर बोला हमला
पप्पू यादव ने CM नीतीश कुमार पर बोला हमला

किशनगंज: जिले में जाप संरक्षक पप्पू यादव ने मानव श्रृंखला को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जनता के पैसों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद का चेहरा चमकाने में लगे हुए हैं. उनको जनता से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें बस अपनी कुर्सी से प्रेम है.

'विधानसभा चुनाव में बनेगा तीसरा मोर्चा'
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जाप संरक्षक ने कहा कि आने वाले समय में बिहार में एक मजबूत तीसरी शक्ति होगी. इस मामले को लेकर राजद नेता रघुवंश बाबू जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और हम नेता मांझी से मुलाकात हुई है. हमने उनसे महागठबंधन को छोड़कर बिहार की जनता को एक फ्रेश विकल्प देने का आग्रह किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'घर-घर हो रही शराब की सप्लाई'
पूर्व सांसद ने इटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रदेश में दहेज के नाम पर बेटियां जल रही हैं. दुष्कर्म के नाम पर बिहार में लगभग प्रतिदिन अपराध हो रहे हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि गरीबी, शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में बिहार का क्या हाल है, यह बिहार की जनता ही नहीं बल्कि विश्व की जनता देख रही है.

उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे मानव श्रृंखला बनाने में व्यस्त हैं. लेकिन रोजगार के सवाल पर सीएम मौन हो जाते हैं. 11 हजार सिपाही की भर्ती में 50 लाख युवा भाग लेते हैं. कुंभ से ज्यादा बेरोजगारों की भीड़ बढ़ती जा रही है. उच्च शिक्षा प्राप्त कर युवा चपरासी बनने के लिए लाइन में खड़े हैं. बिहार में यह किस तरह का विकास हो रहा है, यह कैसा बिहार है?

किशनगंज: जिले में जाप संरक्षक पप्पू यादव ने मानव श्रृंखला को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जनता के पैसों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद का चेहरा चमकाने में लगे हुए हैं. उनको जनता से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें बस अपनी कुर्सी से प्रेम है.

'विधानसभा चुनाव में बनेगा तीसरा मोर्चा'
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जाप संरक्षक ने कहा कि आने वाले समय में बिहार में एक मजबूत तीसरी शक्ति होगी. इस मामले को लेकर राजद नेता रघुवंश बाबू जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और हम नेता मांझी से मुलाकात हुई है. हमने उनसे महागठबंधन को छोड़कर बिहार की जनता को एक फ्रेश विकल्प देने का आग्रह किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'घर-घर हो रही शराब की सप्लाई'
पूर्व सांसद ने इटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रदेश में दहेज के नाम पर बेटियां जल रही हैं. दुष्कर्म के नाम पर बिहार में लगभग प्रतिदिन अपराध हो रहे हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि गरीबी, शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में बिहार का क्या हाल है, यह बिहार की जनता ही नहीं बल्कि विश्व की जनता देख रही है.

उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे मानव श्रृंखला बनाने में व्यस्त हैं. लेकिन रोजगार के सवाल पर सीएम मौन हो जाते हैं. 11 हजार सिपाही की भर्ती में 50 लाख युवा भाग लेते हैं. कुंभ से ज्यादा बेरोजगारों की भीड़ बढ़ती जा रही है. उच्च शिक्षा प्राप्त कर युवा चपरासी बनने के लिए लाइन में खड़े हैं. बिहार में यह किस तरह का विकास हो रहा है, यह कैसा बिहार है?

Intro:
समरी:-पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा मानव श्रृंखला के बहाने सरकार और जनता के पैसे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का हुआ प्रचार प्रसार। भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बारे पूछने पर कहा मुझे कोनो नेतृत्व नहीं लगता चोर सब बन जाता है।दिल्ली मे जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के बारे मे कहा ये तालमेल का कोई मीनिंग नही है।ये तालमेल, घालमेल दिल्ली में नहीं चलेगा।दिल्ली भाजपा नेता मनोज तिवारी पर कटाक्ष करते हुए कहा, बेल्ट बटम खोल दो हो, बेल्ट बटम सिला दो हो, चुनरियाँ खोल दो हो, चुनरियाँ पहना दो हो और दिल्ली में क्या कहना बीजेपी रामलीला में रामलीला करेंगे।आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा बिहार मे एक मजबूत तीसरा शक्ति होगी। हमने रघुवंश बाबू से भी कहा है, हम प्रशांत किशोर जी से भी मिले हैं, हम माझी को भी कहा है कि गठबंधन-तठबंधन छोड़िए एक दल बनाइए और विकल्प दीजिए इस दो चोर को।


जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इटीवी भारत से खास बातचीत में कहा मानव श्रृंखला को लेकर कहा जा रहा है विश्व को देखना चाहिए,लेकिन कोन चीज का देखना चाहिए 28 वाँ नंबर मे है ।कहा दारू घर घर हो गया विश्व को देखना चाहिए, दहेज में जल रहा है विश्व को देखना चाहिए, बलात्कार का केश सबसे ज्यादा है विश्व को देखना चाहिए, गरीबी सबसे ज्यादा बिहार में है विश्व को देखना चाहिए, शिक्षा और स्वास्थ सबसे नीचे है विश्व को देखना चाहिए, बाढ़ सबसे ज्यादा है विश्व को देखना चाहिए।पूर्व सांसद ने कहा मानव श्रृंखला को लेकर हम नीतीशजी से पूछना चाहता हूं क्या हुआ दहेज, क्या हुआ दारू, क्या हुआ स्वच्छता, क्या हुआ जल-कल, क्या हुआ मजदूर का पलायन जिस प्रदेश में एक फैक्ट्री नहीं, रोजगार नहीं, रोजगार पर बहस नहीं वहां कैसा मानव श्रृंखला? कहां 11 हजार कोई वैकेंसी निकलती है तो 50 लाख से ज्यादा कुंभ की भीड़ होती है। सर 11 सौ भेंकसी निकली है चपरासी की तो 5 लाख लड़कों में इंजीनियर और एमबीए के लड़कों ने चपरासी के लाइन में लगे, यह है बिहार।


Body:पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा मानव श्रृंखला के बहाने सरकार और जनता के पैसे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का प्रचार प्रसार हुआ। बाढ़ में पटना में 12 दिन तक पानी निकलने का व्यवस्था नहीं थी लेकिन 15 हेलीकॉप्टर लाने के लिए इनके पास पैसे हैं। रविवार को सप्ताहिक छुट्टी था सरकार जबरदस्ती बच्चों को गाड़ी में ठूंस ठूंस कर मानव श्रृंखला के नाम पर ला रहे थे। शर्म नहीं आता मर जाना चाहिए चुल्लू भर पानी में डूब के। इस सरकार को मर जाना चाहिए इस सरकार ने इस बिहार की जिंदगी हराम कर दी है। यह जनता का पैसा है चौबीस हजार करोड़ रुपिया अपने प्रचार-प्रसार पर नीतीश कुमार जी ने खर्चा किया है।


Conclusion:पप्पू यादव ने दिल्ली में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के सवाल पर कहा हम किसी के प्रवक्ता या ज्योतिष नहीं है। और भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बारे पूछने पर कहा मुझे कोनो नेतृत्व नहीं लगता सब चोर सब बन जाता है। सब चुल्हाई, मगरू सब इस सब देश का नासिक सब है। वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहां वही अस्पताल, वही स्कूल, वहीं कॉलेज, वही कार्यालय लेकिन व्यवस्था बदल चुका है 5 साल में। लेकिन दुर्भाग्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी 15 साल में भी बिहार में बदलाव नहीं ला सका।दिल्ली मे जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के बारे मे कहा ये तालमेल का कोई मीनिंग नही है।ये तालमेल, घालमेल दिल्ली में नहीं चलेगा। पढ़ा लिखा जनता है बिहार के तरह नहीं है। जात-पात, जात-पात, जात-पात बिहार की तरह नहीं है।पांचसौ टका, पांचसौ टका।पांच हजार, पांच हजार, पांच हजार नहीं नहीं दस हजार, दस हजार, दस हजार। दिल्ली का जनता बहुत समझदार है। वही दिल्ली भाजपा नेता मनोज तिवारी पर कटाक्ष करते हुए कहा, बेल्ट बटम खोल दो हो, बेल्ट बटम सिला दो हो, चुनरियाँ खोल दो हो, चुनरियाँ पहना दो हो। कहां मनोज तिवारी दारू डाल रहा है अब बीजेपी के बारे दिल्ली में क्या कहना बीजेपी रामलीला में रामलीला करेंगे समझ गए। पूर्व सांसद पप्पू यादव आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी कितनी सीट पर चुनाव लड़ेंगे और किसके साथ गठबंधन करेंगे कि सवाल पर कहा अभी बेमौसम वर्षा क्यों कर रहे हैं लव मैरिज लव होगा तभी ना मैरिज होगा अभी चलने दीजिए मौसम आएगा लव का भी और जन अधिकार पार्टी सुंदर सुंदर चीजों से लव करता है। आप चिंता मत करो ये अभी कोनो चुनाव का मौसम नहीं है। हम कौन मुख्यमंत्री का सपना नही देखते, मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री कोई नहीं होगा। एक मजबूत तीसरा शक्ति होगी। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा हमने रघुवंश बाबू से भी कहा है, हम प्रशांत किशोर जी से भी मिले हैं, हम माझी को भी कहा है कि गठबंधन-तठबंधन छोड़िए एक दल बनाइए और विकल्प दीजिए इस दो चोर को। गठबंधन से अविश्वास बरती है। एक मजबूत विकल्प की जरूरत है। आइए रघुवंश बाबू पप्पू यादव खाद्य बनने को तैयार है। कोई मुख्यमंत्री का सपना नहीं है। बिहार और बिहारी को बचाने का सवाल है। हम चाहते हैं एक मजबूत नेतृत्व जो समाजबाद चाहे वह रघुवंश बाबू हो, प्रशांत किशोर जी आ जाए, माझी जी आ जाए और सभी एक दल हो जाए और पप्पू यादव उसके साथ खड़ा हो जाएगा बिहार बचाने के लिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.