किशनगंज: जिले में धान खरीद के लक्ष्य के अनुरूप खरीदारी नहीं हुई है. जिले में 60 हजार मीट्रिक टन धान खरीदारी का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन विभाग ने अब तक सिर्फ 25 हजार मीट्रिक टन धान की ही खरीदारी किया है. वहीं, धान खरीद की निर्धारित समय में भी महज कुछ दिन शेष रह गए थे, लेकिन उसे अब बढ़ा दिया गया है.
बाजारों में ही बेचना पड़ता है धान
बताया जा रहा है कि जिले में अब तक सिर्फ 358 किसानों से ही धान की खरीद हुई है. वहीं, पैक्स में धान बेचने को लेकर किसानों की अलग-अलग प्रतिक्रिया है. किसानों ने बताया कि इस बार पंचायत स्थित पैक्स में धान की खरीदारी नहीं के बराबर है. स्थानीय व्यापारी से 1300 से 1400 रुपये प्रती क्विंटल के दर से धन बेचे हैं. हालांकि अभी भी पैक्स की खरीदारी का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा नगर परिषद के किसानों का कहना है कि व्यापार मंडल में धान बेचना सबकी बात नहीं रह गई है. हमें अपना धान बाजार में बेचना पड़ता है.
"अब तक 25 हजार एमटी धान की खरीददारी हुई है. 36 करोड़ 32 लाख 81 हजार रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए हैं. चयनीत पैक्सों की ओर से धान की खरीदारी की जा रही है. जिले में 1868 रुपये क्विंटल की दर से सामान्य धान और 1888 रुपये की दर से ए ग्रेड धान की खरीदारी की जा रही है."- आनंद चौधरी, सहकारिता पदाधिकारी
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी: बिहार में 21 फरवरी तक होगी धान की खरीदारी
42.04 प्रतिशत ही खीरदारी
बता दें कि जिले में 120 पैक्स अध्यक्ष और 7 व्यापार मंडल को धान की खरीदारी करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन तय समय के 74वें दिनों तक निर्धारित लक्ष्य के अनुपात का सिर्फ 42.04 प्रतिशत ही धान की खरीदारी हो पाई. वहीं, 31 जनवरी तक 60 हजार एमटी धान की खरीदारी करनी है.