ETV Bharat / state

किशनगंज: आपसी रंजिश में फायरिंग, एक युवक की मौत और 3 घायल - kishanganj firing murder news

आपसी रंजिश में हुई फायरिंग से एक युवक की मौत हो गई. वहीं उसके 3 भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका ठाकुरगंज पीएचसी में इलाज जारी है. वो सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

murder-of-a-young-man-in-mutual-dispute-in-kishanganj
murder-of-a-young-man-in-mutual-dispute-in-kishanganj
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 3:46 PM IST

किशनगंज: जिले में सोमवार देर रात स्टेट हाईवे-327 पर काली मंदिर के पास आपसी रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना में 3 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान 25 साल के अंसार आलम के रूप में की गई है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए ठाकुरगंज पीएचसी में भर्ती करवाया गया है.

बताया जाता है कि मो. जबारूल किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था. वो देर रात साइड से काम करवा कर आ रहा था. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें बचते-बचते वो भाग गया और किसी सुरक्षित जगह जाकर अपने घर फोन कर दिया. जिसके बाद उसके भाई अंजार, कलाम, अहमद, रिजवान, नौसाद और अनवर उसकी मदद के लिए गए. इसी दौरान बदमाशों फिर से लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें फायरिंग के दौरान अंजार के सिर में गोली लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
फायरिंग की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग जुटने लगे तो बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद लोगों ने मौके पर मौजूद अन्य घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया. जहां वो सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद मौके पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी पहुंचे. वहीं, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एक बाइक बरामद की और एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

किशनगंज: जिले में सोमवार देर रात स्टेट हाईवे-327 पर काली मंदिर के पास आपसी रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना में 3 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान 25 साल के अंसार आलम के रूप में की गई है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए ठाकुरगंज पीएचसी में भर्ती करवाया गया है.

बताया जाता है कि मो. जबारूल किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था. वो देर रात साइड से काम करवा कर आ रहा था. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें बचते-बचते वो भाग गया और किसी सुरक्षित जगह जाकर अपने घर फोन कर दिया. जिसके बाद उसके भाई अंजार, कलाम, अहमद, रिजवान, नौसाद और अनवर उसकी मदद के लिए गए. इसी दौरान बदमाशों फिर से लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें फायरिंग के दौरान अंजार के सिर में गोली लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
फायरिंग की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग जुटने लगे तो बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद लोगों ने मौके पर मौजूद अन्य घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया. जहां वो सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद मौके पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी पहुंचे. वहीं, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एक बाइक बरामद की और एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.