किशनगंज: बिहार के किशनगंज (Kishanganj) में दादी ने अपने तीन साल के पोते की हत्या कर दी. उसने बहू से बदला लेने के लिए पोते को मौत के घाट उतार दिया. सीसीटीवी फुटेज ने राज पर से पर्दा उठाया तो पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- पटना: बार-बालाओं के डांस में फायरिग करने वालों की हो गई पहचान, मामला दर्ज
घटना किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के खगड़ा हवाई अड्डा मोहल्ला की है. यहां एक तीन वर्षीय बच्चा तंजील अचानक खेलते-खेलते लापता हो गया था. शाम को तंजील घर नहीं लौटा तो परिजन और आसपास के लोगों ने मिलकर उसकी खोजबीन की. मासूम तंजील कहीं नहीं मिला. बाद में उसका शव खगड़ा कृषि भवन के पास स्थित एक पोखर में मिला. बच्चे के पिता ने किशनगंज टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.
घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस को अहम सुराग मिला. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखा कि तंजील को उसकी दादी अफसाना खातून गोद में लेकर जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पुख्ता साक्ष्य इकट्ठा किया और अफसाना की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने लगी थी. पुलिस के दबाव के बाद अफसाना ने टाउन थाना में आत्मसमर्पण कर दिया.
अफसाना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. अफसाना का कहना था कि बहू ने जादू टोना के बल पर मेरे बेटे को अपने वश में कर लिया था. इसके चलते बहू से उसका अक्सर विवाद होता था. उसने बहू से बदला लेने की नीयत से उसके बेटे को मार डाला.
"आरोपी के बेटे मोहम्मद तनवीर की लिखित शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है."- कुमार आशीष, एसपी, किशनगंज
यह भी पढ़ें- बेटी की शादी के लिए दिया था कर्ज, लौटाने को कहा तो ले ली जान