ETV Bharat / state

शराबी बेटे की करतूतों से तंग आई मां, पुलिस को फोन कर अपने हाथों से चढ़वाई हथकड़ी - नशा

शराबी बेटे मंजीस सहनी की मां सुचित्रा देवी ने बताया कि वह रोज दारू पीता है. वे बोलीं कि इस दुनिया में मेरे दो बेटों के सिवा कोई नहीं है और दोनों ही बेटे शराबी निकले. अंत में थक कर पुलिस को खबर करनी पड़ी.

शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़ित मां
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 4:31 AM IST

किशनगंज: एक मां ने अपने बेटे की शराब की लत से तंग आकर उसे अपने ही हाथों से हथकड़ियां चढ़वा दीं. मामला किशनगंज शहर के तांतिबस्ती का है. मां की शिकायत है कि बेटा नशे की हालत में उसे पीटता है. शराब की लत की वजह से खुद पर नियंत्रण को बैठता है.

बेटे की करतूतों से आजिज आई मां
इन करतूतों से आजिज आकर मां ने कलेजे के टुकड़े कहलाने वाले अपने बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया. मंगलवार की देर रात महिला ने थाने में पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी. बेटे का नाम मंजीस सहनी है.

शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़ित मां
शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़ित मां

'मेरा दुनिया में कोई नहीं, दोनों बेटे शराबी निकले'
शराबी बेटे मंजीस सहनी की मां सुचित्रा देवी ने बताया कि वह रोज दारू पीता है. नशे की हालत में खुद का आपा खो देता है, जिसके बाद मारपीट और लड़ाई झगड़ा करता है. इसके नशे की आदत ने हमारी जिंदगी बर्बाद कर दी है. वे बोलीं कि इस दुनिया में मेरे दो बेटों के सिवा कोई नहीं है और दोनों ही बेटे शराबी निकले.

मां ने बेटे को करवाया गिरफ्तार

पति के देहांत के बाद बेटों ने दिखाया असली रूप
सुचित्रा देवी ने आगे बताया कि दोनों बेटों के डर से उनके बेटी-दामाद उनके पास रहते हैं. दोनों बेटे उनपर अत्याचार करने के साथ ही पड़ोसियों के साथ भी गाली गलौच करते हैं. उन्होंने कहा कि पति के देहांत को 16 साल हो गए हैं. उनके जाने के बाद से ही हम कई सालों से ये प्रताड़ना झेल रहे हैं. अंत में थक कर पुलिस को खबर करनी पड़ी.

मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि
वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंजीस सहनी शराब पीकर घर में मारपीट कर रहा था. इसलिए उसकी मां ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद हमने उसे नशे की हालत में पकड़ा. सदर अस्पताल में मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि हुई है. इसके बाद आगे की कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा.

किशनगंज: एक मां ने अपने बेटे की शराब की लत से तंग आकर उसे अपने ही हाथों से हथकड़ियां चढ़वा दीं. मामला किशनगंज शहर के तांतिबस्ती का है. मां की शिकायत है कि बेटा नशे की हालत में उसे पीटता है. शराब की लत की वजह से खुद पर नियंत्रण को बैठता है.

बेटे की करतूतों से आजिज आई मां
इन करतूतों से आजिज आकर मां ने कलेजे के टुकड़े कहलाने वाले अपने बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया. मंगलवार की देर रात महिला ने थाने में पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी. बेटे का नाम मंजीस सहनी है.

शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़ित मां
शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़ित मां

'मेरा दुनिया में कोई नहीं, दोनों बेटे शराबी निकले'
शराबी बेटे मंजीस सहनी की मां सुचित्रा देवी ने बताया कि वह रोज दारू पीता है. नशे की हालत में खुद का आपा खो देता है, जिसके बाद मारपीट और लड़ाई झगड़ा करता है. इसके नशे की आदत ने हमारी जिंदगी बर्बाद कर दी है. वे बोलीं कि इस दुनिया में मेरे दो बेटों के सिवा कोई नहीं है और दोनों ही बेटे शराबी निकले.

मां ने बेटे को करवाया गिरफ्तार

पति के देहांत के बाद बेटों ने दिखाया असली रूप
सुचित्रा देवी ने आगे बताया कि दोनों बेटों के डर से उनके बेटी-दामाद उनके पास रहते हैं. दोनों बेटे उनपर अत्याचार करने के साथ ही पड़ोसियों के साथ भी गाली गलौच करते हैं. उन्होंने कहा कि पति के देहांत को 16 साल हो गए हैं. उनके जाने के बाद से ही हम कई सालों से ये प्रताड़ना झेल रहे हैं. अंत में थक कर पुलिस को खबर करनी पड़ी.

मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि
वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंजीस सहनी शराब पीकर घर में मारपीट कर रहा था. इसलिए उसकी मां ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद हमने उसे नशे की हालत में पकड़ा. सदर अस्पताल में मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि हुई है. इसके बाद आगे की कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा.

Intro:बेटे के शराब की लत से तंग मां ने कलेजे पर पत्थर रख उठाया कदम,माँ को शराब के नशे में बेटा करता था परेशान,माँ ने थाना को फोन कर शराबी बेटे को किया पुलिस के हवाले।जी हां किसी भी मां के लिए उसका बेटा सबसे प्यारा होता है। वह अपने बेटे की खुशी और सलामती के लिए वह हर दुख सह लेती है। छठ जैसी कठिन व्रत करती है। लेकिन जब बेटा गलत रास्ते पर चल पड़े तो उसे कानून के हवाले करने से भी नहीं चूकती है।

बाइटः पुलिस अधिकारी
बाइटः सुचित्रा देवी, शराबी बेटे का माँ


Body:मंगलवार की देर रात किशनगंज शहर के तांतिबस्ती में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक मां ने अपने शराबी बेटे मंजीस सहनी को सदर थाना में फोन करके पुलिस के हवाले कर दिया। वह अपने बेटे के करतूत से तंग आ गई थी। बेटा शराब के नशे में मां को काफी परेशान करता है यहां तक कि नशे में मां को पीटता भी था जिससे तंग आकर मां अपने कलेजे के टुकड़े को पुलिस के हवाले कर दिया ताकि उनका कलेजा का टुकड़ा सुधर सके।


Conclusion:शराबी बेटे मंजीस सहनी के माँ सुचित्रा देवी ने बताया क्या करेंगे रोज दारु पीता है, रोज मारपीट करता है, झगड़ा, लड़ाई करता है। क्या करेंगे चैन में रहने नहीं दिया किसी को। करना ही होगा कैसे रहेंगे। मां सुचित्रा देवी ने कहा मेरा कोई नहीं है दो बेटा है, दोनों वैसे ही है। उसी लोग का डर से मेरा बेटी दामाद मेरा पास आकर रह रहा है। बताया शराबी बेटा उनके साथ मारपीट भी करता है। दामाद को भी गाली देता है और आसपास के आस पड़ोसी को भी गाली गलौज करता है। तंग आ गए हैं। मेरा मन अब उखड़ गया है बहुत दिनों से कर रहा है आज 12-13 साल से भोग रहे हैं। इसका पापा गुजरने का हो गया 16 साल तब से वही हाल हो रहा है। बताया बेटा का एक रुपया नहीं जानते हैं। आज परेशान होकर पुलिस के हवाले बेटा को कर दिए। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया दारू पीकर घर में हल्ला चिल्ला और मारपीट कर रहा था। इसलिए उसके मां ने पुलिस को खबर किया था। थाना प्रभारी महोदय हमको भेजें, देखें तो दारू पिया हुआ था पकड़ कर लाए। बहुत ज्यादा शराब के नशे में हैं। सदर अस्पताल में मेडिकल हो रहा है मेडिकल में शराब की पुष्टि हुई है। अभी आगे की कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.