किशनगंज: एक मां ने अपने बेटे की शराब की लत से तंग आकर उसे अपने ही हाथों से हथकड़ियां चढ़वा दीं. मामला किशनगंज शहर के तांतिबस्ती का है. मां की शिकायत है कि बेटा नशे की हालत में उसे पीटता है. शराब की लत की वजह से खुद पर नियंत्रण को बैठता है.
बेटे की करतूतों से आजिज आई मां
इन करतूतों से आजिज आकर मां ने कलेजे के टुकड़े कहलाने वाले अपने बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया. मंगलवार की देर रात महिला ने थाने में पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी. बेटे का नाम मंजीस सहनी है.
![शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़ित मां](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4973546_kishangan234.jpg)
'मेरा दुनिया में कोई नहीं, दोनों बेटे शराबी निकले'
शराबी बेटे मंजीस सहनी की मां सुचित्रा देवी ने बताया कि वह रोज दारू पीता है. नशे की हालत में खुद का आपा खो देता है, जिसके बाद मारपीट और लड़ाई झगड़ा करता है. इसके नशे की आदत ने हमारी जिंदगी बर्बाद कर दी है. वे बोलीं कि इस दुनिया में मेरे दो बेटों के सिवा कोई नहीं है और दोनों ही बेटे शराबी निकले.
पति के देहांत के बाद बेटों ने दिखाया असली रूप
सुचित्रा देवी ने आगे बताया कि दोनों बेटों के डर से उनके बेटी-दामाद उनके पास रहते हैं. दोनों बेटे उनपर अत्याचार करने के साथ ही पड़ोसियों के साथ भी गाली गलौच करते हैं. उन्होंने कहा कि पति के देहांत को 16 साल हो गए हैं. उनके जाने के बाद से ही हम कई सालों से ये प्रताड़ना झेल रहे हैं. अंत में थक कर पुलिस को खबर करनी पड़ी.
मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि
वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंजीस सहनी शराब पीकर घर में मारपीट कर रहा था. इसलिए उसकी मां ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद हमने उसे नशे की हालत में पकड़ा. सदर अस्पताल में मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि हुई है. इसके बाद आगे की कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा.