किशनगंज: अस्पताल रोड में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ईंट भट्ठा व्यवसायी की बाइक की डिक्की से दो लाख रुपये उड़ा लिए. घटना के वक्त पीड़ित व्यवसायी मिलनपल्ली निवासी नवीन कुमार सिंह पास की एक दवा दूकान से दवा ले रहा था.
ये भी पढ़ें...मोतिहारी: लुटेरा गैंग के तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार और लूट के रुपये बरामद
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
इस घटना को दुकान के उपरी मंजिल से एक महिला देख रही थी. उन्होंने फौरन दुकानदार को फोन कर घटना की जानकारी दी. लेकिन तबतक देर हो गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. हालांकि, बदमाश की सारी करतूत दवा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दिनदहाड़े घटित घटना से स्थानीय लोग सकते में हैं.
ये भी पढ़ें...नवादा: चॉकलेट खरीदने के नाम पर 70 हजार रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद पैंथर मोबाइल के जवान मौके पर पहुंचे. जवानों ने गांधी चौक की दिशा में फरार हुए बदमाश का पीछा भी किया. लेकिन सफलता नहीं मिली. पीड़ित के लिखित शिकायत पर टाउन थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
'आज सुबह मैंने शीतला मंदिर रोड स्थित पीएनबी बैंक की शाखा से दो लाख रुपये की निकासी की थी. रुपये भरे थैले को मैंने अपने बीआर 11 क्यू 6439 नंबर की बुलेट बाइक की डिक्की में रख दिया और निकट स्थित दवा दुकान में दवा लेने लगे. लेकिन कुछ ही मिनटों में बदमाश डिक्की खोलकर रुपये चोरी कर फरार हो गया'. - नवीन कुमार सिंह, पीड़ित