किशनगंज: रविवार को लुधियाना से प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस किशनगंज पहुंची. इस ट्रेन में किशनगंज समेत अन्य जिलों के मजदूर भी सवार थे. स्टेशन पहुंचने पर सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उतारा गया.
सभी की मेडिकल जांच
किशनगंज पहुंचने के बाद मजदूरों का पंजीकरण किया गया. जिसके बाद सभी की मेडिकल जांच हुई और खाना दिया गया. जांच के बाद जो मजदूर जिस प्रखंड के थे, उसे संबंधित प्रखंड के बस से क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया.
घर आकर खुश हैं मजदूर
मजदूरों ने बताया कि उन्हें ट्रेन में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई है. वे लोग अपने घर आकर बहुत खुश हैं.