किशनगंज: कोरोना खतरे के बीच किशनगंज पुलिस जिले मे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लॉकडाउन के तहत पश्चिम बंगाल से सटे जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. शहर से होकर गुजरने वाली एनएच 31 पर बहादुरगंज मोड़ और फरिंगोला के पास चेक पोस्ट बनाए गए हैं, ताकि बंगाल से आने वाले वाहनों की कड़ाई से चेकिंग की जा सके.
इस दौरान चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को कभी-कभी मोबाइल के खराब सिग्नल से जूझना पड़ता है, जिस कारण उन्हें सूचनाओं के आदान-प्रदान में कठनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एसपी कुमार आशीष ने दोनों चेक पोस्ट को वायरलेस सिस्टम से लैस कर दिया है. शनिवार को टाउन थानाधयक्ष श्याम किशोर यादव ने दोनों चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों को वायरलेस सेट सौंपा.
चेक पोस्ट पर वायरलेस सेट
थानाधयक्ष ने बताया कि अगर कोई भी वाहन एक चेक पोस्ट से भागने में सफल हो जाता है तो फौरन वायरलेस से दूसरे चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों को इसकी जानकारी दे दी जाएगी. उन्होंने बताया कि थानाधयक्ष के पास भी एक सेट रहेगा और कंट्रोल रूम से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी. थानाध्यक्ष ने ये भी कहा कि अपराध नियंत्रण में यह काफी सहायक साबित होगा.