किशनगंज: कोरोना के संक्रमण को देखते हुए किशनगंज को ऑरेंज जोन में रखा गया है. वहीं, जिला प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है. बावजूद इसके दबंग बालू संवेदक नियमों को ताक पर रख कर अवैध रुप से बालू खनन कर रहे हैं. हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुमार एसपी के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे ट्रकों को जब्त किया है.
किशनगंज पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रुप से बालू लदे कई ट्रकों को जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बेलवा बालू घाट पर छापेमारी कर लॉक डाउन में नियमों का उल्लंघन करने पर बालू माफिया के खिलाफ यह कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध रुप से लदे बालू के चार ट्रक को जब्त किया.
टाउन थाने की पुलिस ने की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस अधीक्षक कुमार अशीष ने बताया कि बालू के अवैध खनन की सूचना मिली. सूचना के आधार पर तत्काल किशनगंज टाउन थाना कि पुलिस 71 और 72 नंबर बालू घाट पहुंची. जहां, अवैध बालू के साथ किशनगंज टाउन थाना की पुलिस ने ट्रकों को सीज कर दिया. एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.