किशनगंजः संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सिविल सेवा परीक्षा-2020 में टॉप स्थान हासिल करने वाले शुभम कुमार (UPSC Topper Shubham Kumar) अपने घर कटिहार लौटने के क्रम में किशनगंज पहुंचे. यहां किशनगंज डीएम ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.
इसे भी पढ़ें- IAS टॉपर शुभम कुमार ने फोन कर कहा- 'हेलो पापा.. मैं टॉप कर गया'
दरअसल, यूपीएससी परीक्षा-2020 के टॉपर कटिहार के रहने वाले शुभम कुमार परिणाम घोषित होने के बाद अपने माता-पित से मिलने अपने घर लौट रहे थे. शुभम हवाई मार्ग से दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे थे और उसके बाद बागडोगरा से सड़क मार्ग से कटिहार जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अपना कुछ समय किशनगंज में भी बिताया.
शुभम यहां किशनगंज डीएम आवास पहुंचे जहां जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इसके बाद डीएम शुभम को अच्छे और उपलब्धियां भरा कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें- UPSC 2020 Result: शुभम से सुनिए टॉपर बनने की कहानी
डीएम आवास में शुभम ने काफी देर तक बातचीत की. उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे. वहीं, यूपीएससी टॉपर के किशनगंज पहुंचने की खबर जब छात्रों को मिली तो बड़ी संख्या में छात्र और लोग उनसे मिलने और देखने के लिए उमड़ पड़े. शुभम ने भी उनका अभिनंदन किया और फिर कटिहार के लिए रवाना हो गए.