किशनगंज: जिले के चार विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में चुनाव होने हैं. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया पुरे हो चुके हैं. विभिन्न दल के प्रत्याशी अब जनता के बीच में हैं. इसी क्रम में किशनगंज विधानसभा सीट से एआईएमआईएम म कमरुल होदा ने कहा कि सीमांचल के विकास के मुद्दे पर वे एक बार फिर से जनता के बीच है. उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला केवल बीजेपी से है. कांग्रेस और अन्य दल के प्रत्याशी दूर-दूर तक चुनावी मैदान में नहीं हैं.
'असदुद्दीन ओवैसी के प्रति बढ़ रहा सीमांचल का भरोसा'
कमरुल होदा ने कहा कि पिछ्ले चुनाव में भाजपा और अन्य पार्टियों को किशनगंज की जनता ने नकार दिया था. उन्होंने कहा कि दोनों दल केवल जाती-धर्म के नाम पर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश करती है. जिस वजह से अमन-चैन पसंद लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस को नकार दिया है और दिन-प्रतिदिन एआईएमआईएम और असदुद्दीन ओवैसी के प्रति लोगों की आस्था बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में उनका मुकाबला बीजेपी से हैं.
'सोशल मीडिया पर किया जा रहा बदनाम'
एआईएमआईएम विधायक ने आगे कहा कि उनकी पार्टी को कुछ अराजक तत्व के लोग सोसल मीडिया पर बदनाम करने की नकाम कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जनता इसका जवाब उनके पक्ष में मतदान देकर देगी. वहीं, उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता के निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कमरुल हूडा ने कहा कि यह वोट को तोड़ने के लिए बीजेपी की गहरी साजिश है.
तीसरे चरण में होना है मतदान
गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में महागठबंधन यानी राजद के नेतृत्व में कांग्रेस और सीपीआई और सीपीएम चुनावी मैदान में हैं. जबकि एनडीए नीतीश कुमार के नेृतत्व में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और विकाशसील इंसान पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है. 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहला मतदान 28 अक्तूबर को हागा, दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि चुनाव नतीजे दस नवंबर को आएंगे